Topper's Top 3 books
1. इतिहास की किताब के बारे में आशुतोष कहते हैं कि
बिपिन चंद्र की ‘इंडियन स्ट्रगल फॉर इंडिपिडेंस’ साहित्यिक दुनिया में लिखे गए भारतीय स्वतंत्रता के संघर्ष का सबसे संपूर्ण और सटीक चित्रण है. ये पांच विशेषज्ञ लेखकों द्वारा लिखित और संपादित है, इससे भारतीय इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण अवधियों के दौरान का दृष्टिकोण पता चलता है.
2. एथिक्स के लिए वो महात्मा गांधी द्वारा ‘सत्य के साथ मेरे प्रयोग’ का सुझाव देते हैं.
3. लाइट रीडिंग में वो लेखक श्री लाल शुक्ल के लिखे व्यंगात्मक हिंदी उपन्यास को पढ़ने की सलाह देते हैं. आशुतोष का कहना है कि इस किताब ने तैयारी में लंबे समय के दौरान उन्हें तनाव हटाने में मदद की.