scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

कवि-फोटोग्राफर-खिलाड़ी, ऐसी है आदित्य ठाकरे की शख्सियत

कवि-फोटोग्राफर-खिलाड़ी, ऐसी है आदित्य ठाकरे की शख्सियत
  • 1/7
महाराष्ट्र में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है.  शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे वर्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. पहले पहले हैं जो चुनाव लड़ रहे हैं. शिवसेना के भविष्य के रूप में देखे जा रहे आदित्य के संवाद में अच्छे राजनीतिज्ञ की संभावनाएं भी दिख रही हैं. इतिहास की पढ़ाई करने वाले आदित्य कविता लिखने, वाद विवाद से लेकर कई और क्षेत्रों में निपुण हैं. आइए जानें- कितना पढ़े लिखे और किन-किन क्षेत्रों में निपुण हैं ठाकरे परिवार के ये नये नेता.
कवि-फोटोग्राफर-खिलाड़ी, ऐसी है आदित्य ठाकरे की शख्सियत
  • 2/7
पार्टी के एक सूत्र के अनुसार युवा सेना चीफ में एक बेहतर नेता के सभी गुण हैं. वो किसी भी डिबेट को अच्छी तरह संभाल सकते हैं. 13 जून 1990 को जन्मे आदित्य ने  29 साल की उम्र तक सैकड़ों कविताएं लिखी हैं. वो शिवसेना दल के प्रमुख उद्धव ठाकरे और रश्मि ठाकरे के बेटे हैं.
कवि-फोटोग्राफर-खिलाड़ी, ऐसी है आदित्य ठाकरे की शख्सियत
  • 3/7
यहां से की है पढ़ाई

आदित्य ठाकरे ने बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा लेने के बाद सेंट जेवियर्स कॉलेज मुंबई से हिस्ट्री विषय से स्नातक की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने केसी लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई की.
Advertisement
कवि-फोटोग्राफर-खिलाड़ी, ऐसी है आदित्य ठाकरे की शख्सियत
  • 4/7
गीत और कविताएं लिखने का है शौक

राजनीति और समाजसेवा की व्यस्त लाइफस्टाइल में भी आदित्य को बचपन से कविताएं लिखने का शौक रहा है. उनके दिमाग में जब भी कोई कविता आती है वो तुरंत उसे अपने मोबाइल पर लिख लेते हैं. इसके अलावा उन्होंने कई गीत भी लिखे हैं. उनकी कविताओं की किताब my thoughts in white and black साल 2007 में प्रकाशित हो चुकी है.
कवि-फोटोग्राफर-खिलाड़ी, ऐसी है आदित्य ठाकरे की शख्सियत
  • 5/7
खेल में भी है रुचि

उनके गीतों का एलबम उम्मीद भी लांच हो चुका है. एलबम में उनके इन गीतों को कैलाश खेर, सुरेश वाडेकर, शंकर महादेवन और सुनिधि चौहान जैसे दिग्गज गायकों ने गाया है. बता दें कि आदित्य की खेलों में भी गहरी रुचि है. वर्तमान में वो Mumbai District Football Association (MDFA) के चेयरमैन भी हैं.
कवि-फोटोग्राफर-खिलाड़ी, ऐसी है आदित्य ठाकरे की शख्सियत
  • 6/7
फोटोग्राफी का है शौक

आदित्य को फोटोग्राफी का बहुत शौक है. वो कुछ अलग हटकर फोटो खींचने का शौक रखते हैं, वहीं उनके पिता को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी का शौक रहा है. कहा जाता है कि आदित्य ने भी कई अच्छे फोटो खींचे हैं.
कवि-फोटोग्राफर-खिलाड़ी, ऐसी है आदित्य ठाकरे की शख्सियत
  • 7/7
बता दें कि आदित्य ठाकरे ने सोमवार 30 सितंबर को शिवसेना के कार्यक्रम में चुनाव लड़ने की घोषणा की. ऐसा पहली बार होगा जब ठाकरे परिवार का कोई सदस्य चुनाव मैदान में उतर रहा है. इधर आदित्य ठाकरे ने चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान किया, उधर शिवसेना नेता संजय राउत ने आदित्य के सीएम बनने का दावा ठोक दिया. संजय राउत ने कहा कि डिप्टी सीएम नहीं सीएम बनेंगे आदित्य ठाकरे.
Advertisement
Advertisement