गीत और कविताएं लिखने का है शौक
राजनीति और समाजसेवा की व्यस्त लाइफस्टाइल में भी आदित्य को बचपन से कविताएं लिखने का शौक रहा है. उनके दिमाग में जब भी कोई कविता आती है वो तुरंत उसे अपने मोबाइल पर लिख लेते हैं. इसके अलावा उन्होंने कई गीत भी लिखे हैं. उनकी कविताओं की किताब my thoughts in white and black साल 2007 में प्रकाशित हो चुकी है.