Tips For Success: हर किसी का सपना होता है कि वो जीवन में सफलता पाएं. हर कोई सफलता पाने के लिए मेहनत भी करता है. सफलता पाने के लिए जितनी जरूरी एक अच्छी प्लानिंग है, उतना ही जरूरी है आपका सही माइंड सेट होना. सफलता पाने के लिए सबसे जरूरी है आपके इरादे. आप अपनी सफलता को लेकर कितने सकारात्मक है, ये बहुत मायने रखता है. कई बार हमें अंदाजा भी नहीं होता, लेकिन हम खुद को ही डीमोटिवेट कर देते हैं.
सफलता पाने के लिए जरूरी है कि आप खुद पर विश्वास रखें और खुद को नेगेटिव बातचीत से दूर रखें. जरूरी नहीं है कि दूसरों की ही नेगेटिव बातें आपको रास्ते से भटका सकती हैं. कभी कभी हम खुद से ही ऐसी बातें करते हैं, जो हमें डीमोटिवेट कर सकती हैं. आज हम आपको पांच ऐसी चीजें बता रहे हैं, जो सफल लोग कभी नहीं कहते हैं. अगर आप भी सफल होना चाहते हैं तो आपको भी अपनी डिक्शनरी से ये पांच चीजें हटा देनी चाहिए.
मैं ये नहीं कर सकता: सफल व्यक्ति कभी भी किसी काम को देखकर ये नहीं कहते कि उनसे नहीं हो पाएगा. सफल लोग इस लिए ही सफल होते हैं क्योंकि वो कभी किसी चैलेंज से घबराते नहीं हैं. वो हर चैलेंज को पूरा करना जानते हैं. अगर उन्हें उस चैलेंज को पूरा करने में कोई परेशानी भी आ रही होती है तो वो उस परेशानी से निपटते हैं, और चैलेंज को पूरा करते हैं. सफल लोगों को आप कभी ये कहते नहीं सुनेंगे कि उनसे ये काम नहीं हो सकता.
ये नामुमकिन है: सफल लोगों को ये बात अच्छे से पता होती है कि कोई भी काम नामुमकिन नहीं है. वो किसी भी काम को लेकर ऐसा नहीं सोचते कि कोई काम नामुमकिन है. वो हर काम को पूरा करने का कोई न कोई तरीका ढूंढ ही लेते हैं. अपनी इसी आदत की वजह से वो जीवन में सफल हो पाते हैं. जो लोग आसानी से हार मान जाते हैं और वो अक्सर सफलता से दूर रह जाते हैं.
मेरे पास कोई विकल्प नहीं है: "मेरे पास कोई विकल्प नहीं है" कहने से यह आभास होता है कि आप अपने लिए निर्णय नहीं ले सकते हैं और आपके जीवन पर आपका कोई कंट्रोल नहीं है. सफल लोग इसलिए कभी ऐसा नहीं कहते हैं. सफल लोग अपने लिए निर्णय लेना जानते हैं और अपने निर्णयों की जिम्मेदारी लेना भी जानते हैं. वो कभी अपने लिए हुए निर्णयों से भागते नहीं हैं.
मुझे ऐसा करना चाहिए था: सफल व्यक्ति कभी भी ऐसा नहीं कहते. जो लोग जीवन में सफलता पाते हैं, वो कभी भी पास्ट में लिए गए निर्णयों पर अफसोस नहीं करते हैं. वो हमेशा अपने फ्यूचर को लेकर प्लानिंग करते हैं. आप कभी भी किसी सफल व्यक्ति से ये नहीं सुनेंगे कि उन्हें ऐसा कर लेना चाहिए था. वो जो भी निर्णय लेते हैं, उसपर खड़े रहते हैं. पास्ट में लिए गए निर्णय पर अफसोस करने में वो अपना वक्त बर्बाद नहीं करते.
मुझे मदद की जरूरत नहीं: बहुत से लोगों के लिए दूसरों से मदद मांगना एक मुश्किल काम होता है. हालांकि, जो लोग जीवन में सफल होते हैं, वो किसी से मदद मांगने में संकोच नहीं करते हैं. सफल लोग कभी भी ये मानने से नहीं घबराते कि उन्हें दूसरों की मदद की जरूरत है. उन्हें पता होता कि वो हर काम को खुद से नहीं कर सकते. इसलिए जहां उन्हें लगता है कि वो कोई काम नहीं कर पाएंगे, उसके लिए वो मदद मांगते हैं. अपने इसी रवैये की वजह से वो सफल होते हैं.