ग्लैमर की दुनिया में अपनी खूबसूरती और मॉडलिंग स्किल्स से कई ब्यूटी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. मिस उत्तराखंड जैसा खिताब जीता. लेकिन मिस इंडिया प्रतियोगिता से पहले तस्कीन खान के साथ कुछ ऐसा होता है कि वह ग्लैमर की दुनिया छोड़ UPSC की राह चुनती है और ये परीक्षा पास भी करती हैं. ब्यूटी क्वीन से ब्यूरोक्रेट तक का सफर कैसा रहा. जानते हैं खुद तस्कीन खान से.