scorecardresearch
 

UPSSSC Recruitment: यूपी में 2847 पदों पर निकलीं जेई की भर्तियां, ये है आवेदन की तारीख

उत्तर प्रदेश सरकार में नौकरी पाने के इच्छुत उम्मीदवार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के नये भर्ती अभियान में भाग ले सकते हैं. UPSSSC ने जेई के कुल 2847 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.

Advertisement
X
Sarkari Naukri UPSSSC JE Recruitment
Sarkari Naukri UPSSSC JE Recruitment

UPSSC JE Recruitment 2024: सरकारी विभाग में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जेई भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन करने की प्रक्रिया 7 नई 2024 से शुरू की जायेगी जो कि 7 जून 2024 तक जारी रहेगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा. 

भरे जाएंगे इतने पद

इस भर्ती अभियान में उत्तर प्रदेश सरकार के कई विभागों में जूनियर इंजीनियरों के कुल 2847 पदों को भरा जाना है. आवेदन से पहले उम्मीदवारों को यूपी जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए निर्धारित योग्यता मानदंडों को जान लेना चाहिए. परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार के पास 12वीं का रिपोर्ट कार्ड और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से प्रासंगिक 3-वर्षीय डिप्लोमा या प्रमाण पत्र होना चाहिए. 

इतनी आयु वाले कर सकते हैं आवेदन

आवेदन शुल्क का भुगतान करने और आवेदन फॉर्म में बदलाव करने की अंतिम तिथि 14 जून है. आवेदन होने के बाद कैंडिडेट को लिखित परीक्षा और फिर इंटरव्यू क्लियर करना होगा. इसके अलावा, अधिसूचना के अनुसार, UPSSSC JE भर्ती 2024 के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीएसएसएससी जेई 2024 आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं. 

Advertisement

ऑनलाइन करना होगा भुगतान

ध्यान रखें कि आवेदन करने की शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 7 जून, 2024 है. यह भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement