
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज 2024 की सिविल सेवा परीक्षा (CSE) का परिणाम घोषित कर दिया है. इस साल के परिणाम में शक्ति दुबे ने पहले स्थान हासिल किया है, जबकि हर्षिता गोयल ने दूसरे स्थान पर आकर अपनी सफलता का परचम लहराया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1,129 रिक्तियों को भरा जाएगा, जिनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 180 पद, भारतीय विदेश सेवा (IFS) के 55 पद और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 147 पद शामिल हैं.
जानें सेकंड रैंक हासिल करने वाली हर्षिता गोयल के बारे में:
हर्षिता हरियाणा के हिसार की रहने वाली हैं. उन्होंने स्कूल की पढ़ाई वडोदरा से की है. इसके बाद उन्होंने बीकॉम की पढ़ाई भी वडोदरा के महाराज सयाजी राव यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. हर्षिता सीए भी हैं. हर्षिता के सब्जेक्ट इंटरनेशनल रिलेशन और पॉलिटिकल साइंस रहे हैं. हर्षिता के पिता गुजरात में प्राइवेट जॉब करते हैं, इस वजह से उनका परिवार हरियाणा से जाकर गुजरात बस गया.
UPSC मे नंबर 2 पर रही हर्षिता गोयल ने आज तक से की खास बातचीत
अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता को देते हुए कहा कि जब उनको यह खबर दी तब वह बेहद खुश थे.कभी सोचा नहीं था कि पूरे देश में नंबर दो पर रहूंगी यह मेरा तीसरा प्रयास था.यूपीएससी में सीखने को बहुत मिलता है लोगों को निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि कहीं बार पहले ही बार में सफलता नहीं मिलती.
गुजरात में स्कूलिंग होने के चलते उम्मीद है कि गुजरात कैडर में ही काम करूं. यहां की स्थिति से वाकिफ हूं जिसकी वजह से यहां काम करना थोड़ा आसान रहेगा. वो कहती हैं कि मुझे महिलाओं के लिए काम करना है.गरीब बच्चों के लिए कुछ करना चाहती हूं.
हर्षिता का जन्म हरियाणा में हुआ है पर उनकी स्कूलिंग गुजरात में हुई है. 2021 में CA होने के बाद यूपीएससी की तैयारी की और पहले दो अटेम्प्ट में प्रीलिम्स भी क्लियर नहीं कर पाई थी. उनकी माता नहीं है तो इसलिए उनकी और परिवार की पूरी जिम्मेदारी पिता उठाते हैं. यह सफलता उनके और उनके पिता के लिए बेहद ही भावनात्मक रही है. हर्षिता ने कहा कि मैंने कोई निश्चित घंटे का शेड्यूल नहीं बनाया था पर अपनी इच्छा के अनुसार पढ़ाई करती थी.

जानें UPSC टॉपर शक्ति दुबे के बारे में
यह भी पढ़ें: शक्ति दुबे बनीं UPSC टॉपर, जानें कैसे तय होता है कि कौन बनेगा IAS-IPS
UPSC टॉपर शक्ति दुबे, जो कि प्रयागराज, उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं. हाल ही में एक मॉक इंटरव्यू के दौरान चहल अकादमी को बताया कि उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय से की. इसके बाद, उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए बनारस विश्वविद्यालय का चयन किया और वहां बायोकेमिस्ट्री विषय में अपनी पढ़ाई की. शक्ति ने अपनी UPSC की तैयारी 2018 से शुरू की थी और अब उनका यह कठिन परिश्रम सफल हुआ है.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 में कुल 1,009 उम्मीदवारों को नियुक्ति के लिए चुना गया है. इन उम्मीदवारों की नियुक्ति भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और अन्य केंद्रीय सेवाओं (ग्रुप A और B) के पदों पर की जाएगी. चयनित उम्मीदवारों में विभिन्न वर्गों के अभ्यर्थी शामिल हैं, जिनमें 335 सामान्य वर्ग, 109 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), 318 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), 160 अनुसूचित जाति (SC) और 87 अनुसूचित जनजाति (ST) से हैं.