scorecardresearch
 

कौन हैं IPS राजीव कृष्ण, बने यूपी भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष? छह माह बाद फिर से कराएंगे पुलिस कांस्टेबल परीक्षा

उत्तर प्रदेश भ्रती बोर्ड की अध्यक्ष IPS रेणुका मिश्रा को उनके पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह अब यह जिम्मेदारी IPS राजीव कृष्ण को सौंप दी गई है. आइए यूपी प्रान्नति बोर्ड के नये अध्यक्ष के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Advertisement
X
IPS Rajeev Krishna
IPS Rajeev Krishna

Who is UP Recruitment Board new Director: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड में बड़ा बदलाव कर दिया गया है. आईपीएस राजीव कृष्ण को यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है. बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष राजीव कृष्ण यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं, उन्होंने साल 1991 में पुलिस की नौकरी ज्वॉइन की थी. फिलहाल वे यूपी पुलिल में डीजी के पद पर विजिलेंस के रूप में काम करते हैं. आईएएस राजीव लखनऊ के रहने वाले हैं. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की हुई है. 

कौन हैं यूपी भर्ती बोर्ड के नए अध्यक्ष

उत्तर प्रदेश के आगरा में वर्ष 2004 में एसएसपी पद तैनात आईएएस राजीव उन दिनों काफी चर्चा में बने रहते थे. उन्होंने अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया था. बीहड़ में सक्रिय अपहरण गिरोहों के खिलाफ राजीव कृष्ण ने प्रभावी कार्रवाई की थी. अब सीएम योगी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दे दी है. यूपी पुलिस भर्ती के पेपर लीक मामले से निपटने के साथ ही उन्हें फिर से परीक्षा और चयन प्रक्रिया को पूरा कराना होगा. 

IPS Rajeev Krishna

छह महीने के अंदर दोबारा होगा परीक्षा

उत्तर प्रदेश में 60,000 से ज्यादा कांस्टेबल भर्ती पदों के लिए 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने 17 और 18 फरवरी को भाग लिया था। पेपर लीक होने के बाद 23 फरवरी को परीक्षा रद्द कर दी गई थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छह महीने में दोबारा परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं, जिसका काम आईपीएस राजीव कृष्ण को सौंपा गया है. इन्हीं की निगरानी में अब दोबारा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement