UP Board Class 10th-12th Exam DateSheet 2023: लाखों छात्र यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट का इंतजार कर रहे हैं. बोर्ड इसका ऐलान बहुत जल्द ही करने वाला है. स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in से टाइम टेबल डाउनलोड कर सकेंगे.
यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए इस बार लगभग 59 लाख छात्रों ने आवेदन किया है. जिसमें हाईस्कूल के कुल 31,28,318 छात्र और इंटरमीडिएट के 27,50,130 छात्र शामिल हैं. बोर्ड ने सितंबर 2022 में एक नोटिस जारी कर जानकारी दी थी कि बोर्ड परीक्षाएं मार्च 2023 से और प्री-बोर्ड व प्रैक्टिकल्स फरवरी 2023 में आयोजित किए जाएंगे. अब छात्रों को अपनी डिटेल्ड डेटशीट का इंतजार है, जो जल्द खत्म हो सकता है. यूपीएमएसपी जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर UP Board Date Sheet 2023 जारी कर सकता है.
सीबीएसई समेत अन्य राज्य बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षा का आयोजन फरवरी और मार्च से होगा. उम्मीद है कि यूपी बोर्ड की परीक्षा भी इसी दौरान शुरू होंगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूपी बोर्ड की ओर से प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 16 फरवरी से 28 फरवरी 2023 के बीच किया जाएगा.
How to download 10th, 12th Exam 2023 Date Sheet: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर यूपी बोर्ड डेटशीट 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब आपके सामने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं डेटशीट 2023 का पीडीएफ खुल जाएगा.
स्टेप 4: स्टूडेंट्स इस पीडीएफ को चेक करके डाउनलोड कर लें.
UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं डेटशीट 2023 20 दिसंबर तक जारी कर सकता है. अभी बोर्ड की तरफ से इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.