scorecardresearch
 

UGC NET 2021: नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी, ये है डाउनलोड करने का तरीका

UGC NET 2021 Admit card: एनटीए परीक्षा से कुछ हफ्ते पहले UGC NET 2021 Admit Card जारी करेगा. जानकारी के मुताबिक यूजीसी NET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम से 15 दिन पहले तक जारी किए जा सकते हैं.

Advertisement
X
UGC NET Exam Admit Card Updates
UGC NET Exam Admit Card Updates
स्टोरी हाइलाइट्स
  • परीक्षा 20 नवंबर 2021 से शुरू होगी
  • अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड का इंतजार

UGC NET 2021 New Exam Date and Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (Net Exam 2021) की नई तारीखों का ऐलान किया है. नई तारीखों के मुताबिक परीक्षा अगले महीने यानी 20 नवंबर 2021 से शुरू होगी. इसको लेकर एनटीए ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है. 

एनटीए ने परीक्षा को दो ब्लॉक में 20 से 30 नवंबर 2021 और 01 से 05 दिसंबर 2021 तक आयोजित करने का फैसला किया है. नई तारीखों के ऐलान के बाद अब अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड का इंतजार है. एनटीए परीक्षा से उचित समय पहले UGC NET 2021 Admit Card जारी करेगा.

जानकारी के मुताबिक UGC परीक्षा से 15 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. एडमिट कार्ड में परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण विवरण जैसे एग्‍जाम डेट, शिफ्ट, सेंटर आदि होंगे.

UGC NET 2021 का एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ऐसे करें डाउनलोड  

  • सबसे पहले UGC की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं. 
  • होम पेज पर, 'NTA UGC NET Admit Card Download' लिंक फ्लैश होगा, इसपर क्लिक करें.
  • अब एक नया पेज खुलेगा, उसमें एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी कोड दर्ज कर लॉगइन करें. 
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
  • इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंट आउट लेकर अपने पास रखें. 

बता दें इसके पहले यूजीसी नेट परीक्षा 2 मई 2021 से 17 मई 2021 को तय की गई थी. लेकिन उस समय देश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए तिथि आगे बढ़ा दी गई.

Advertisement

एनटीए ने यूजीसी नेट की नई परीक्षा तारीखों के साथ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. अगर किसी उम्मीदवार को कोई पूछताछ या मदद चाहिए तो वे एनटीए हेल्पडेस्क 011-4075900 या ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल के माध्यम से सहायता ले सकता है. 

ये भी पढ़ें - 


 

Advertisement
Advertisement