scorecardresearch
 

UGC के इन 80 विश्वविद्यालयों से कर पाएंगे ऑनलाइन पढ़ाई, आवेदन की लास्ट डेट और पूरी लिस्ट यहां देखें

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने ऑनलाइन और डिस्टेंस मोड में कोर्स कराने वाली 80 यूनिवर्सिटीज की एक लिस्ट जारी की है. यूजीसी ने यह भी बताया है कि डिस्टेंस या ऑनलाइन लर्निंग प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 है.

Advertisement
X
UGC Distance Learning Universities
UGC Distance Learning Universities

UGC Distance Learning Universities: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने ऑनलाइन और डिस्टेंट लर्निंग कराने वाले उच्च शैक्षणिक संस्थानों की लिस्ट जारी की है. जो भी उम्मीदवार ऑनलाइन या डिस्टेंस प्रोग्राम के जरिये पढ़ाई करना चाहते हैं, वे इस लिस्ट को आधिकारिक पोर्टल UGC-DEB की इस लिंक पर चेक कर सकते हैं. 

31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं छात्र

जो भी उम्मीदवार इन  विश्वविद्यालयों से एकेडमिक सेशन 2024-25 में ऑनलाइन कोर्स करना चाहते हैं उनके पास आवेदन करने के लिए 31 मार्च 2024 तक का समय है. यूजीसी ने नोटिस में बताया है कि पोर्टल में स्टूडेंट डेटा सबमिट करने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल 2024 है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2024 है. डिस्टेंस और ऑनलाइन मोड में कोर्स कराने के लिए जिन यूनिवर्सिटीज को मंजूरी मिली है, उसमें आचार्य नागार्जुन यूनिवर्सिटी, गुंटूर (आंध्र प्रदेश), डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी (असम), पंजाब विश्वविद्यालय (चंडीगढ़), और जामिया मिलिया इस्लामिया (दिल्ली) शामिल हैं. इसमें करीबन 80 यूनिर्वसिटी शामिल हैं. नीचे दिए गए पीडीएफ लिंक से यूनिवर्सि‍टीज की लिस्ट चेक कर सकते हैं. 

PDF देखें

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने पहले यूजीसी के विनियमन 3 (ए) और विनियमन 3 (बी) (बी) (खुले और दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम और ऑनलाइन कार्यक्रम) नियमों के अनुसार. उच्च शैक्षणिक संस्थानों (HEI) से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे. यूजीसी ने नोटिस में कहा कि ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन लेने से पहले छात्रों को विश्वविद्यालय की मान्यता को चेक करना चाहिए. इसके लिए वे उस विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. 

Advertisement

ऑनलाइन कोर्स को मिलेगी ऑफलाइन जितनी मान्यता

यूजीसी द्वारा नया क्रेडिट फ्रेमवर्क तैयार किया गया है जिसके अनुसार, सभी विश्वविद्यालय के ऑनलाइन कोर्सेज को भी मान्यता देनी होगी. यूजीसी के चेयरमैन प्रो. एम. जगदीश कुमार का कहना है कि छात्र अगर किसी भी कॉलेज से ऑनलाइन कोर्स, स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम या इंटर्नशिप करता है तो उसे पूरा क्रेडिट दिया जाएगा. उसके सर्टिफिकेट को यूजीसी की तरफ से ऑफलाइन के बराबर मान्यता दी जाएगी. छात्र वोकेशनल ट्रेनिंग से क्रेडिट हासिल कर सकता है. वोकेशनल कोर्स में स्टूडेंट्स को किसी खास फील्ड के ट्रेड्स के बारे में बताया जाता है. छात्रों के पास क्रेडिट होगा तो वह किसी और संस्थान में भी एडमिशन ले सकते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement