scorecardresearch
 

सालभर में कितने दिन पढ़ाई करता है स्टूडेंट? 365 में से इतने दिन तो बंद रहता है स्कूल

एक स्टूडेंट के 365 दिन में कितने दिन स्कूल जाकर पढ़ाई करता है? आपके मन में कभी न कभी यह सवाल जरूर आया होगा, खासकर परीक्षाओं के दौरान. क्योंकि परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स यह जरूर सोचते होंगे कि उन्होंने कितने दिन पढ़ाई की है. आइए डिटेल में समझते हैं कि स्टूडेंट कितने दिन स्कूल जाकर पढ़ाई करता है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

छात्रों के लिए इम्तिहान की घड़ी है. फरवरी-मार्च में वार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. ऐसे में हर छात्र यह सोचता है कि सालभर में उसे स्कूल में पढ़ाई के लिए कितने दिन मिलते हैं और कितने दिन वह छुट्टियां मनाता है. 365 दिनों के इस साल में कई तरह की छुट्टियां होती हैं, जैसे साप्ताहिक अवकाश (रविवार), गर्मी और सर्दी की छुट्टियां, त्योहारों की छुट्टियां, और परीक्षा के दौरान मिलने वाली छुट्टियां. आइए, जानते हैं कि आखिरकार एक छात्र पूरे साल में कितने दिन स्कूल जाता है और पढ़ाई करता है.

52 रविवार की छुट्टियां

हम जानते हैं कि एक साल में कुल 365 दिन होते हैं. हर हफ्ते रविवार की छुट्टी होती है. सालभर में 52 रविवार होते हैं, यानी ये 52 दिन छुट्टी में चले गए. 

सर्दी-गर्मी और बोर्ड परीक्षा के दौरान की छुट्टियां

गर्मियों में मई-जून में स्कूलों में लगभग 45 दिनों की छुट्टियां होती हैं. दिसंबर-जनवरी में सर्दी के कारण स्कूलों में औसतन 15 दिन की छुट्टियां दी जाती हैं. बोर्ड परीक्षा या वार्षिक परीक्षा के दौरान भी 15 से 20 दिन की छु्ट्टियां मिल ही जाती हैं. इसका एवरेज 17 मान कर चलते हैं.

अचनाक मिलने वाली छुट्टियां

कई बार स्कूल प्रशासन स्थानीय छुट्टियां भी देता है, जैसे: अचानक मौसम खराब होने के कारण छुट्टियां, चुनावों के दौरान भी स्कूल बंद रहते हैं, स्कूल के इंटरन प्रोग्राम की वजह से भी कई बार स्कूल बंद रहते हैं या पढ़ाई नहीं होती. इन सभी को मिलाकर लगभग 8 दिन की छुट्टियां होती हैं.

Advertisement

महीनेवार राष्ट्रीय और धार्मिक त्योहारों की छुट्टियां - 36 दिन

जनवरी 2025 - 4 दिन
जनवरी 6 - गुरु गोविंद सिंह जयंती
जनवरी 14 - पोंगल, मकर संक्रान्ति,
जनवरी 17 - गुरु गोबिंद सिंह जयंती
जनवरी 26 - गणतंत्र दिवस

फरवरी - 4 दिन
2 फरवरी - बसंत पंचमी
19 फरवरी- शिवाजी जयंती
24 फरवरी- गुरु रवि दास का जन्मदिन
26 फरवरी- महा शिवरात्रि

मार्च - 5 दिन
13 मार्च - होलिका दहन
14 मार्च - होली
28 मार्च - जमात उल-विदा
30 मार्च - चैत्र सुखलादि, उगादि, गुड़ी पड़वा
31 मार्च - रमजान ईद/ ईद-उल-फितर

अप्रैल - 3 दिन
6 अप्रैल - राम नवमीं
10 अप्रैल - महावीर जयंती
18 अप्रैल- गुड फ्राइडे

मई - 1 दिन
12 मई - बुध पूर्णिमा

जून - 1 दिन
7 जून - बकरीद/ ईद उल-अजहा

जुलाई - 1 दिन
6 जुलाई - मुहर्रम, आशूरा

अगस्त - 4 दिन
9 अगस्त - रक्षा बंधन
15 अगस्त - स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त - जन्माष्टमी
27 अगस्त - गणेश चतुर्थी, विनायक चतुर्थी
 
सितंबर - 3 दिन
5 सितंबर - ओणम, ईद-ए-मिलाद
29 सितंबर - महा सप्तमी
30 सितंबर- महाअष्टमी

अक्टूबर - 7 दिन
1 अक्टूबर - महानवमी
2 अक्टूबर - महात्मा गांधी जयंती, दशहरा
7 अक्टूबर - महर्षि वाल्मीकि जयंती
10 अक्टूबर - करक चतुर्थी
20 अक्टूबर - नरक चतुर्दशी, दिवाली
22 अक्टूबर - गोवर्धन पूजा
23 अक्टूबर - भाई दूज

Advertisement

नवंबर - 2 दिन
5 नवंबर - गुरु नानक जयंती
24 नवंबर - गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस
 
दिसंबर - 1 दिन
25 दिसंबर - क्रिसमस

कुल छुट्टियां (सभी जोड़कर)

कुल छुट्टियां (सभी जोड़कर)
छुट्टी का प्रकार कुल दिन
रविवार 52
गर्मी की छुट्टियां 45
सर्दी की छुट्टियां 15
बोर्ड/वार्षिक परीक्षा के बीच की छुट्टियां 17
राष्ट्रीय और धार्मिक छुट्टियां 36
अन्य विशेष छुट्टियां 8
कुल छुट्टियां 173

एक छात्र 192 दिन स्कूल जाकर करता है पढ़ाई

इस गणना से साफ है कि एक छात्र के पास साल में लगभग 192 दिन पढ़ाई के लिए होते हैं, जबकि 173 दिन विभिन्न छुट्टियों के कारण स्कूल बंद रहता है. लेकिन यह भी ध्यान देना जरूरी है कि हर स्कूल में छुट्टियों की संख्या थोड़ी अलग हो सकती है. हालांकि, स्कूल की छुट्टियां होने का मतलब यह नहीं कि पढ़ाई पूरी तरह बंद हो जाती है. कई छात्र छुट्टियों के दौरान भी खुद से पढ़ाई जारी रखते हैं, खासकर परीक्षा की तैयारी के लिए. इसलिए, चाहे स्कूल खुले हों या छुट्टी हो, रेगुलर पढ़ाई और अनुशासन ही सफलता की कुंजी है.

(नोट: यह गणना औसत मानकों पर आधारित है, अलग-अलग स्कूलों और बोर्ड के अनुसार छुट्टियों की संख्या थोड़ी अलग हो सकती है.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement