कर्मचारी चयन आयोग की जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 के नोटिस का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स का इंतजार आज खत्म हो सकता है. आयोग के एकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक आज 27 अगस्त 2025 दिन मंगलवार को स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा का नोटिस रिलीज किया जाएगा. जो उम्मीदवार इस एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो रिलीज होने के बाद एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से नोटिस चेक कर सकते हैं.
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार CAPFs, NIA, SSF में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) और असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) के पदों के लिए आज, 27 अगस्त, 2024 को भर्ती अधिसूचना जारी होने की उम्मीद है. हालांकि अभी भी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. गौरतलब है कि आगामी भर्ती अभियान द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), विशेष सुरक्षा बल (SSF) और असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) के पदों को भरा जाएगा.
एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2025 के लिए पात्र उम्मीदवारों को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. यह परीक्षा जनवरी या फरवरी 2025 में आयोजित की जा सकती है. एसएससी जीडी कांस्टेबल पद के लिए सफल उम्मीदवारों को पे लेवल-3 के आधार पर 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा.
कौन कर सकता है आवेदन
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के माध्यम से सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ, राइलफमैन (जीडी), असम राइफल्स के लिए कैंडिडेट्स का चयन होगा. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक यानी दसवीं की परीक्षा पास होना चाहिए. एज लिमिट 18 से 23 साल तय की गई है.
फीस और चयन प्रक्रिया
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है.
इसमें सेलेक्शन के लिए कई लेवल की परीक्षा होगी. इसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी जोकि कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन होगा. इसके बाद फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट पास करना होगा. एक चरण पास करने वाला ही अगले चरण में जाएगा और सभी चरण पास करने वाले का चयन ही अंतिम होगा.