MBA Placements: सपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (SPJIMR) ने वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के बीच अपने एमबीए प्लेसमेंट सीजन में बड़ी सफलता हासिल की है. 2024 की क्लास में स्टूडेंट्स ने एवरेज 33 लाख रुपये का तक का शानदार सैलरी पैकेज प्राप्त किया है, जबकि हाईएस्ट सैलरी पैकेज 81 लाख रुपये तक पहुंच गया है.
सभी 292 स्टूडेंट्स ने प्लेसमेंट हासिल किया और संस्थान को 72 कॉरपोरेट्स से 138 प्री-प्लेसमेंट ऑफर प्राप्त हुए, जो वैश्विक आर्थिक मंदी के बावजूद बहुत अच्छा प्लेसमेंट रहा है. टॉप कंसल्टिंग प्लेसमेंट के रूप में उभरा, जिसमें 35 प्रतिशत बैच को ऑफर मिले. भाग लेने वाली कंपनियों में एक्सेंचर स्ट्रैटेजी, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, डेलॉइट, जीईपी वर्ल्डवाइड, किर्नी, केपीएमजी, प्रैक्सिस ग्लोबल एलायंस और पीडब्ल्यूसी यूएस एडवाइजरी शामिल थीं. इस साल SPJIMR को डेलॉइट द्वारा इंटरनेशनल ऑफर भी मिले हैं.
प्लेसमेंट आंकड़े
पीजीडीएम और पीजीडीएम (बीएम) क्लास 2024 प्लेसमेंट का ओवरऑल
डीसी एडवाइजरी पार्टनर्स, गोल्डमैन सैक्स, जेएम फाइनेंशियल्स, नोमुरा और ओ3 कैपिटल जैसी प्रमुख कंपनियों द्वारा रिकॉर्ड संख्या में फ्रंट-एंड निवेश बैंकिंग भूमिकाओं की पेशकश की गई थी. निवेश बैंकिंग में ऑफर पिछले साल की तुलना में तीन गुना हो गए. पिनपॉइंट एसेट मैनेजमेंट, नियो वेल्थ एंड एसेट मैनेजमेंट और नुवामा वेल्थ के ऑफर के साथ हेज फंड्स, वेंचर कैपिटल और एसेट मैनेजमेंट भी कैंपस पहुंचे हैं.