उत्तर प्रदेश के बस्ती में प्रिंसिपल के रिटायर होने पर स्कूल के छात्र फूट-फूटकर रोए. इसके बाद प्रिंसिपल का पैर पकड़कर बच्चों ने कहा सर हमें छोड़कर मत जाइए. साथ ही बच्चों ने खाना नहीं खाने की जिद करने लगे. प्रिंसिपल के काफी मान मनौव्वल के बाद बच्चे शांत हुए. इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया.
दरअसल, हर्रैया तहसील के बसेवाराय में बने अटल आवासीय विद्यालय में घनश्याम कुमार नाम के प्रिंसिपल बच्चों को पढ़ाते थे. उनका रिटायरमेंट शुक्रवार को होनी थी. जैसे ही गुरु जी ने घर जाने के लिए अपना सामान समेटना शुरू किया, तो बच्चों को यह पता चल गया कि उनके गुरु अब उनको छोड़कर जा रहे हैं. इसके बाद कई बच्चे प्रिंसिपल ऑफिस पहुंच गए और फूट फूटकर रोने लगे.
ये भी पढ़ें- टीचर के ट्रांसफर पर फूट-फूटकर रोए स्टूडेंट्स, पैरेंट्स भी हुए भावुक, देखें Video
'प्रिंसिपल के पैर पकड़कर रोने लगे बच्चे'
इसके बाद सभी बच्चे प्रिंसिपल घनश्याम कुमार का पैर पकड़कर रोने लगे. बच्चे प्रिंसिपल के पैर पकड़कर केवल एक ही बात कह रहे थे कि सर जी हमें छोड़कर यहां से मत जाइए. गुरु और शिष्य का दिल झकझोर देने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें बच्चे रोने के साथ-साथ खाना भी छोड़ देने की जिद करने लगे.
'बच्चे और प्रिंसिपल साथ खाया खाना'
वहीं, बच्चों ने शुक्रवार देर रात तक खाना नहीं खाया, लेकिन प्रिंसिपल घनश्याम कुमार के काफी मनाने के बाद बच्चे मेस में गए और उन्हीं के साथ बैठकर खाना खाया. बच्चों की यह जिद है कि अगर उनके प्रिंसिपल का कार्यकाल नहीं बढ़ाया गया, तो वह खाना त्याग देंगे. बता दें कि अटल आवासीय विद्यालय में उन गरीब परिवार और श्रमिको के बच्चें पढ़ते हैं, जिनके पास कोई आमदनी नहीं है.