Schools Reopen News Update: दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते शिक्षा विभाग ने समय से पहले विंटर वेकेशन घोषित कर दिया था. पहले वायु प्रदूषण की वजह से और बाद में विंटर वेकेशन के चलते दिल्ली सभी स्कूल पिछले 17 दिनों से बंद हैं. दिल्ली सरकार ने नर्सरी से 12वीं क्लास तक के सभी स्कूलों में 9 से 18 नवंबर तक विंटर वेकेशन घोषित किया था. जानिए अब 20 नवंबर यानी सोमवार से स्कूल खुलेंगे या नहीं? क्या है दिल्ली सरकार का नया अपडेट?
दरअसल, दिवाली से पहले ही दिल्ली-NCR के कई इलाकों की हवा 'जहरीली' हो गई थी. कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लेवल 900 के पार तक पहुंच गया था. सीएस अरविंद केजरीवाल ने वायु प्रदूषण के चलते ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) स्टेज-III और फिर स्टेज IV लागू किया था. इसमें डीजल वाहनों की एंट्री बंद से लेकर सभी तरह के कंस्ट्रक्शन पर बैन लगा दिया गया था. स्कूलों में 18 नवंबर तक विंटर वेकेशन घोषित कर दिया गया था.
दिल्ली-एनसीआर के लिए केंद्र की ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कार्यों को चार चरणों में वर्गीकृत करती है-
20 नवंबर से स्कूल खुलेंगे या नहीं?
एक आधिकारिक परिपत्र में शनिवार को कहा गया कि राष्ट्रीय राजधानी के सभी सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूल 20 नवंबर से ऑफलाइन मोड में कक्षाएं फिर से शुरू करेंगे क्योंकि GRAP IV को रद्द कर दिया गया है.
शिक्षा निदेशालय के एक परिपत्र में कहा गया है कि एक्यूआई में सुधार और आईएमडी/आईआईटीएम के पूर्वानुमान के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है कि निकट भविष्य में दिल्ली के एक्यूआई में किसी तेज गिरावट का कोई संकेत नहीं है. सर्कुलर में कहा गया है कि प्री-स्कूल से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी छात्रों के लिए फिजिकल क्लासेस 20 नवंबर से फिर से शुरू होंगी. दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के एक आदेश के अनुसार, इस आदेश के जारी होने से अगले एक सप्ताह तक आउटडोर खेल गतिविधियां और सुबह की सभाएं आयोजित नहीं की जाएंगी.
जारी सर्कुलर में कहा गया, आउटडोर खेल गतिविधियां और सुबह की सभा अगले एक सप्ताह तक निलंबित रहेंगी. शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों से कक्षाओं को फिर से शुरू करने के बारे में अभिभावकों को पहले से सूचित करने को कहा है.