School Reopen: गुजरात सरकार ने राज्य में कक्षा 6 से 8 तक के स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है. गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्रसिंह चुडासमा ने घोषणा की है कि राज्य भर में कक्षा 6 से 8 के लिए ऑफलाइन कक्षाएं अगले सप्ताह से शुरू होंगी. शिक्षा मंत्री ने पहले कहा था कि कक्षा 6 से 8 के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय 15 अगस्त के बाद लिया जाएगा. स्कूल अब 02 सितंबर से शुरू किए जाएंगे.
राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जारी SOP का पालन करते हुए ही स्कूल ऑफलाइन क्लासेज़ शुरू कर सकेंगे. कक्षाओं में और स्कूल परिसर के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना, सभी छात्रों, शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए फेस मास्क और सैनिटाइटर का उपयोग अनिवार्य रहेगा.
राज्य सरकार ने कक्षा 9 से 11 के लिए 26 जुलाई से पहले ही स्कूल खोल दिए थे. सरकार ने सभी कोरोना वायरस से संबंधित दिशानिर्देशों के साथ 50 प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल शुरू करने का निर्णय लिया था. सरकार ने कहा कि जो छात्र फिजिकल ऑफलाइन क्लासेज़ में भाग लेने के इच्छुक हैं, उन्हें अपने माता-पिता से सहमति पत्र जमा कर स्कूल आना होगा.
कई राज्यों में घटते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्कूल खुलने लगे हैं. यूपी समेत कई राज्यों में 01 सितंबर से ऑफलाइन पढ़ाई शुरू होने जा रही है. वहीं हिमाचल प्रदेश ने आज स्कूल खोलने के अपने फैसले को वापस लेते हुए ऑफलाइन क्लासेज़ की डेट बढ़ाकर 04 सितंबर कर दी है.
ये भी पढ़ें