scorecardresearch
 

School Closed: जम्‍मू-कश्‍मीर में 9वीं तक के स्‍कूल 2 हफ्ते के लिए बंद, बाकी क्‍लासेज के लिए हुआ ये फैसला

School Closed: कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए अन्‍य राज्‍य भी अपने शहरों के स्‍कूल बंद करने के लिए मजबूर हैं. उत्‍तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, राजस्‍थान समेत कई अन्‍य राज्‍यों में भी संक्रमण के बढ़ते मामलों को काबू में लाने के लिए स्‍कूलों को बंद कर दिया गया है.

Advertisement
X
School Closed in J&K:
School Closed in J&K:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 9वीं तक के स्‍कूल 18 अप्रैल तक बंद रहेंगे
  • 10वीं से 12वीं तक के लिए भी निर्देश दिए गए हैं

School Closed: जम्‍मू कश्‍मीर LG ऑफिस ने प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को ध्‍यान में रखते हुए 9वीं तक के स्‍कूलों को बंद करने का फैसला किया है. जारी आदेश के अनुसार, प्रदेश में कक्षा 9वीं तक के सभी स्‍कूल 05 अप्रैल से अगले 2 हफ्ते यानी 18 अप्रैल तक के लिए बंद रहेंगे. इस दौरान स्‍कूलों में ऑफलाइन क्‍लास आयोजित नहीं की जाएंगी और छात्रों के अलावा स्‍कूल स्‍टाफ के लिए भी कैंपस बंद रहेंगे.

इसके अलावा कक्षा 10, 11 और 12 के स्‍कूल भी एक सप्‍ताह के लिए बंद रहेंगे. 10वीं से 12वीं तक की क्‍लासेज़ के लिए स्‍कूल 11 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से बंद रहेंगे. इस दौरान पूरे प्रदेश में सोशल गैदरिंग, पारिवारिक फंक्‍शन जैसे मौकों के लिए अधिकतम 200 लोगों की सीमा निर्धारित रहेगी. 

कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए अन्‍य राज्‍य भी अपने शहरों के स्‍कूल बंद करने के लिए मजबूर हैं. उत्‍तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, राजस्‍थान समेत कई अन्‍य राज्‍यों में भी संक्रमण के बढ़ते मामलों को काबू में लाने के लिए स्‍कूलों को बंद कर दिया गया है और दूसरे कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.

देश में बढ़ रहे संक्रमण के प्रसार को लेकर आज 04 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी सभी राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. इस बैठक के बाद राज्‍य स्‍कूल और कॉलेजों पर और कड़े प्रतिबंध लगा सकते हैं या कुछ और समय तक स्‍कूलों को बंद रखने का आदेश दे सकते हैं.

Advertisement
Advertisement