scorecardresearch
 

राजस्थान सरकार ने तीन साल में खोले 210 कॉलेज, लड़कों से ज्यादा पढ़-लिख रहीं लड़कियां

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि सरकार द्वारा खोले गए इन 210 राजकीय महाविद्यालयों में वर्तमान शैक्षणिक सत्र में अब तक 59,356 छात्रों ने 45,302 सीटों के लिए आवेदन किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'मेरा लक्ष्य राजस्थान को शिक्षा और स्वास्थ्य में सर्वश्रेष्ठ बनाना है. मुझे खुशी है कि मुझे इस काम में जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है.'

Advertisement
X
 राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 45,302 सीटों के लिए 59,356 छात्रों ने किया आवेदन
  • अगस्त में करीब 130 कॉलेज बिल्डिंग्स का होगा इनोग्रेशन

राजस्थान सरकार ने पिछले तीन साल में 200 से ज्यादा नए कॉलेज खोले हैं. राज्य सरकार अगस्त 2022 में ही 130 कॉलेजों की बिल्डिंग्स का इनोग्रेशन करने जा रही है. गुरुवार, 28 जुलाई 2022 को  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने इसकी जानकारी दी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मेरा लक्ष्य राजस्थान को शिक्षा एंव स्वास्थ्य में सर्वोत्तम बनाने का है.

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले तीन वर्षों में 210 कॉलेज शुरू किए हैं, जो राज्य में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम है. इसके अलावा उन्होंने 12वीं के बाद आगे पढ़ने वाली लड़कियों की बढ़ती संख्या पर भी खुशी जाहिर की. राजस्थान में हायर एजुकेशन के लिए कॉलेज में एडमिशन लेने वाली लड़कियों की संख्या बढ़ी है. यही नहीं बल्कि, लड़कों के मुकाबले लड़कियां ज्यादा कॉलेज में एडमिशन ले रही हैं. इसकी जानकारी खुद सीए गहलोत ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दी.

सीएम ने बताया कि सरकार द्वारा खोले गए इन 210 राजकीय महाविद्यालयों में वर्तमान शैक्षणिक सत्र में अब तक 59,356 छात्रों ने 45,302 सीटों के लिए आवेदन किया है. उन्होंने कहा, 'यह खुशी की बात है कि आवेदन करने वाली लड़कियों की संख्या लड़कों से ज्यादा है. इससे छात्राओं का ड्रॉप आउट रेट कम होगा. यह इन सभी कॉलेजों की लोकप्रियता को दर्शाता है."

Advertisement

 

 

 

उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'मेरा लक्ष्य राजस्थान को शिक्षा और स्वास्थ्य में सर्वश्रेष्ठ बनाना है. मुझे खुशी है कि मुझे इस काम में जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है.' आगे कहा कि आजादी के बाद से वर्ष 2018 तक राज्य में केवल 250 सरकारी कॉलेज थे लेकिन उनकी सरकार ने तीन साल में 210 कॉलेज शुरू किए जो उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम है. गहलोत ने कहा कि अगस्त माह में करीब 130 कॉलेज भवनों का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा.

 

 

Advertisement
Advertisement