scorecardresearch
 

Interview Questions: भारतीय रेलवे में पहले डीजल इंजन चालक कौन थे? जानिए जवाब

Railway Interview Questions: रेलवे की नौकरी पाने के लिए हर साल लाखों युवा आवेदन देते हैं. इन उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाता है. इंटरव्यू में रेलवे के इतिहास और आस-पास की चीजों या घटनाओं से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं. तो आइए हम आपको रेलवे इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ सवालों के बारे में बताते हैं.

Advertisement
X
General Knowledge For Interview
General Knowledge For Interview

Interview Questions: सरकारी नौकरी पाने के लिए युवा बहुत मेहनत करते हैं. रेलवे की नौकरी पाने के लिए हर साल लाखों युवा आवेदन देते हैं. इन उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाता है. इंटरव्यू में रेलवे के इतिहास और आस-पास की चीजों या घटनाओं से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं. तो आइए हम आपको रेलवे इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ सवालों के बारे में बताते हैं. 

> ICF ने पहली बार स्वदेशी रेल डिब्बे का निर्माण कब किया था?
उत्तर:
2 अक्टूबर, 1955 

> मुंबई-नई दिल्ली राजधानी में पहली टेलीफोन सेवा (STD / ISD) कब शुरू हुई? 
उत्तर:
11 अक्टूबर, 1996

> पहली महिला सहायक कौन थी, भारतीय रेलवे में स्टेशन मास्टर?
उत्तर:
सुश्री रिंकू सिन्हा (1994 में पूर्वी रेलवे कोलकाता में नियुक्त)

> भारतीय रेलवे में पहले डीजल इंजन चालक कौन थे?
उत्तर:
मुमताज कथावाला (1992 में सहायक डीजल चालक के रूप में नियुक्त)

> बॉम्बे और बड़ौदा के बीच पहली A.C ट्रेन कब शुरू हुई थी?
उत्तर:
1936 में

> किस कंपनी ने 1920 में पहली बार वैगन का विनिर्माण शुरू किया था?
उत्तर:
जेसफ एंड कंपनी, कोलकाता

> किन रेल गाड़ियों का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में है?
उत्तर:
दार्जिलिंग टॉय ट्रेन, नीलगिरि माउंटेन ट्रेन, सिमला टॉय ट्रेन, मैथेन्रॉन टॉय ट्रेन, प्लेस ऑन व्हील्स रॉयल ओरिएंट, बुद्ध सर्कुलर एक्सप्रेस, फेयरी क्वीन

Advertisement

> भारत की सबसे धीमी ट्रेन कौन सी है?
उत्तर:
नीलगिरी एक्सप्रेस

> किस रेलवे डिवीजन में अधिकतम सुरंगें हैं?
उत्तर:
उत्तर रेलवे का कालका शिमला डिवीजन (103 सुरंग)

ये भी पढ़ें - 

 

Advertisement
Advertisement