देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को 30 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजना का शुभारंभ किया है. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने इन परियोजनाओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि आईआईएम और IIT (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) पर ध्यान दिया जाएगा ताकि देश के कोने-कोने में छात्रों के लिए अवसर पैदा हो सकें. आइए जानते हैं ये संस्थान देश में कहां-कहां हैं जिन्हें मिलेगा लाभ.
पीएम ने आईआईटी भिलाई (IIT Bhilai) के स्थायी परिसर का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण भी किया है. आईआईटी भिलाई का यह कैंपस 400 एकड़ के रकबे पर आधारित है. इसके निर्माण में कुल 1090 करोड़ रुपये की लागत आई है. भिलाई कैंपस को बनने में करीबन 4 साल का समय लगा है. छत्तीसगढ़ को शिक्षा के छेत्र में आगे बढ़ाने के लिए यह पहल काफी अहम है.
जम्मू समेत इन IIT संस्थानों का होगा विकास
इस परियोजना में एक आईआईटी कैंपस जम्मू का विकास होगा ताकि पहाड़ी इलाकों में रहने वाले छात्रों को इंजीनियरिंग करने के लिए अपने घर से कोसों दूर ना आना पड़े. इसके अलावा आंध्रप्रदेश के तिरुपति में स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान को लेकर भी काम किया जाएगा. इस परियोजना में आईआईटीडीएम कांचीपुरम भी शामिल है. इस संस्थान में डिजाइन और विनिर्माण का काम है.
IIM संस्थानों का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
इसके अलावा पीएम नये भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) जम्मू, आईआईएम बोध गया, आईआईएम विशाखापट्टनम का उद्घाटन करेंगे. यही नहीं, पीएम द्वारा देशभर में केंद्रीय विद्यालय केवी के 20 भवन और 13 नए नवोदय विद्यालयों का उद्घाटन किया जाएगा.
बजट में हुआ ये ऐलान
साल 2024 के अंतरिम बजट में एजुकेशन सेक्टर (Edducation Sector) को लेकर बड़े ऐलान हुए हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट भाषण में कहा कि देश में उच्च शिक्षा के नए संस्थान का निर्माण किया गया. उच्च शिक्षा के लिए 7 आईआईटी (IIT), 16 आईआईआईटी (IIIT), 7 आईआईएम (IIM), 15 एम्स (AIIMs) और 390 विश्वविद्यालय (University) स्थापित किए गए हैं. बता दें कि भारत में फिलहाल 23 आईआईटी कैंपस स्थापित हैं.