scorecardresearch
 

Teacher Recruitment: इस राज्य में निकली PGT टीचर की 1300 से ज्यादा वैकेंसी, देखें योग्यता

OPSC Teacher Recruitment 2024: ओडिशा में पीजीटी शिक्षक पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से पीजीटी टीचर के 1300 से ज्यादा खाली पद भरे जाएंगे. उम्मीदवार आयोग (ओपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 02 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
Teacher Recuitment
Teacher Recuitment

Teacher Recruitment 2024: ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. (OPSC) ने ऑफिशियल वेबसाइट पर टीचर रिक्रूटमेंट का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ओडिशा पीजीटी टीचर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 दिसंबर 2023 से शुरू कर दी गई है, यह विंडो 02 मार्च 2024 तक खुली रहेगी. हालांकि अभी परीक्षा की तारीख जारी नहीं की गई है.

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए शिक्षकों के 1375 पदों को भरा जाएगा. इसमें 462 पद महिलाओं के लिए रिजर्व किए गए हैं, 52 पद विकलांग उम्मीदवारों के लिए रिजर्व हैं और 14 पद खिलाड़ियों के लिए रखे गए हैं. आवेदन करते वक्त उम्मदीवारों को अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे.  अगर आपके ऑनलाइन आवेदन में कोई भी गड़बड़ी पाई गई तो आपका आवेदन कैंसिल कर दिया जाएगा. 

कौन कर सकता है आवेदन?
आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास बीएड में 50 प्रतिशक मार्क्स के साथ मास्टर्स की डिग्री होना जरूरी है. कुछ विषयों के लिए बीएड डिग्री अनिवार्य नहीं की गई है, जैसे कंप्यूटर विषय में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स का सर्टिफिकेट भी चलेगा. इन भर्तियों के लिए पेपर 1, 2 और पेपर 3 की लिखित परीक्षा ली जाएगी. इसमें उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे.  

Advertisement

OPSC PGT Teacher Recruitment notification PDF देखें

ओड़िया भाषा आना अनिवार्य
आयोग द्वारा इस भर्ती के लिए कुछ पात्रता शर्तें भी रखी गई हैं जैसे कैंडिडेट को ओड़िया भाषा बोलनी और लिखनी आनी चाहिए. इसके अलावा स्कूल या कॉलेज की डिग्री में उम्मीदवार के पास ओड़िया भाषा सब्जेक्ट के तौर पर होनी चाहिए.

लिखित परीक्षा में होगी नेगेटिव मार्किंग
लिखित परीक्षा 100 नंबर अंको की होगी. इस परीक्षा में नेगेविट मार्किंग भी रखी गई है. गलत उत्तर देने पर 25 प्रतिशत अंक काटे जाएंगे. वहीं, न्यूनतम योग्यता अंक 33 प्रतिशत निर्धारित किया गया है और पर्सनैलिटी टेस्ट 30 नंबर का लिया जाएगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement