NEET PG की परीक्षा दे चुके छात्रों को अपने परिणामों का ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. पीजी परीक्षा के नतीजे नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS) जल्द ही जारी करने वाला है. NBEMS के अधिकारी के अनुसार, अगस्त महीने के अंत में जारी किए जाने हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स वेबसाइट पर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे. आइए इसका तरीका जानते हैं.
कब जारी होगी आंसर की?
बोर्ड जल्द ही परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी करेगा. उम्मीदवार एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रोविजनल आंसर की देख सकेंगे. आवेदकों के पास उत्तर कुंजी में गलत पाए जाने वाले किसी भी उत्तर के खिलाफ आपत्ति उठाने का विकल्प होगा. इसके बाद बोर्ड छात्रों से प्राप्त चुनौतियों के आधार पर अंतिम आंसर की तैयार करेगा.
How to check NEET PG Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले NBE की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'NEET PG Result 2022' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपनी लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका नीट पीजी रिजल्ट 2022 स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें.
स्टेप 6: उम्मीदवार आगे के लिए रिजल्ट की हार्ड कॉपी अपने पास रख सकते हैं.
बता दें कि यह परीक्षा इस परीक्षा में कुल 2,16,136 उम्मीदवार शामिल हुए थे. यह एग्जाम 31 राज्यों के 170 शहरों में 416 केंद्रों पर आयोजित किए गए थे. पहली शिफ्ट में कुल 1,07,959 छात्रों ने परीक्षा दी, जबकि 1,14,276 पंजीकृत उम्मीदवारों में से 6,317 परीक्षा में उपस्थिति नहीं हुए. NBEMS ने बताया कि पहली शिफ्ट में दो केंद्रों में तकनीकी समस्याओं के कारण एक घंटे 45 मिनट तक की देरी हुई, और तीन केंद्रों में 30 मिनट से कम की देरी हुई.
बढ़ जाएंगी मेडिकल की सीटें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने भाषण में घोषणा की कि अगले पांच वर्षों में लगभग 75,000 मेडिकल सीटें बढ़ाई जाएंगी। 15 अगस्त को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में उन्होंने कहा, 'पिछले 10 वर्षों में, हमने यह सुनिश्चित किया है कि लगभग 1 लाख मेडिकल सीटें बढ़ें। लगभग 25,000 युवा मेडिकल शिक्षा के लिए विदेश जाते हैं, और उन्हें ऐसी जगहों पर जाना पड़ता है कि मुझे आश्चर्य होता है। इसी के चलते, हमने तय किया है कि अगले पांच वर्षों में, हम 75,000 नई मेडिकल सीटें बनाएंगे.