लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 01 जून 2024 तक सात चरणों में होंगे. चुनाव के चलते कई प्रतियोगी परीक्षाओं और प्रेवश परीक्षाओं का शेड्यूल बदला गया है. इनमें यूपीएससी सिविल सर्विसेज, नीट पीजी एग्जाम, केसीईटी, एमएचटी सीईटी (पीसीएम, पीसीबी) एग्जाम, टीएस पॉलिटेक्निक एग्जाम और आईसीएआई सीए एग्जाम आदि शामिल हैं. इसके अलावा और भी कई एग्जाम हैं जिनकी तारीखें बदलने की उम्मीद की जा रही है. वहीं कुछ स्टूडेंट्स नीट यूजी, केसीईटी और जेईई एडवांस्ड एग्जाम डेट को लेकर भी कनफ्यूज होंगे. यहां देखें एग्जाम वाइज क्या है अपडेट?
लोकसभा चुनाव के चलते इन परीक्षाओं का शेड्यूल बदला
MHT CET (PCM and PCB): पहले ये परीक्षाएं 16 से 30 अप्रैल के बीच होनी थीं. फिर PCM ग्रुप को 2 से 17 मई तक कर दिया गया. PCB ग्रुप की परीक्षाएं अभी भी 22 से 30 अप्रैल के बीच ही होंगी. एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले मिलेंगे.
JEE Main 2024: नेशनल टस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन्स 2024 सेशन 2 का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया है. ये इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए आईआईटी जेईई एग्जाम पहले 4 से 15 अप्रैल तक होना था, लेकिन अब ये 4 से 12 अप्रैल के बीच आयोजित किया जाएगा.
TS EAPCET 2024: तेलंगाना राज्य इंजीनियरिंग, कृषि और मेडिकल सामान्य प्रवेश परीक्षा (TS EAPCET) 9, 10, 11 और 12 मई को आयोजित की जाएगी. टीएस ईएपीसीईटी 2024 दो पालियों में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे और दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक आयोजित की जाएगी. टीएस ईएएमसीईटी प्रवेश परीक्षा 3 घंटे के लिए कंप्यूटर-आधारित (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी.
इन परीक्षाओं की भी तारीखें बदलीं
CUET UG 2024 में हो सकता है बदलाव
CUET UG परीक्षाएं 15 मई से 31 मई के बीच आयोजित की जाएंगी, जो 20 मई और 25 मई को चुनाव तिथियों के साथ ओवरलैप करेंगी. उन्हें, छात्रों की आवेदन संख्या, चुनाव डेट और क्षेत्र की समीक्षा के बाद बदला जा सकता है.
इन परीक्षाओं तारीखों में नहीं होगा कोई बदलाव
JEE Advanced 2024: परीक्षा 26 मई को आयोजित होने वाली है और आईआईटी-मद्रास (परीक्षा आयोजित करने वाला संस्थान) ने बताया कि उनके पास परीक्षा की तारीख बदलने की कोई सूचना नहीं है.
NEET UG 2024: नीट यूजी एग्जाम शेड्यूल में बदलाव को लेकर भी अभी कोई अपडेट सामने नहीं आया है. यह परीक्षा 5 मई (रविवार) को निर्धारित है जो चुनाव की तारीख के साथ ओवरलैप होगी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि उन्होंने जिस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, उसकी आधिकारिक वेबसाइट नजर बनाए रखें और तैयारी करते रहें.