scorecardresearch
 

NDA की लिखित परीक्षा इसी महीने, ये टिप्स दिला सकते हैं सेलेक्शन

UPSC एनडीए की परीक्षा 21 अप्रैल 2024 को आयोजित होनी है. इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों के लिए यहां कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं. इन ट‍िप्स को फॉलो करके एग्जाम निकालने में आपको आसानी होगी, साथ ही आपको सेलेक्शन में मदद मिल सकती है. आइए जानते हैं.

Advertisement
X
NDA written exam preparation tips
NDA written exam preparation tips

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) का एग्जाम 21 अप्रैल 2024 को आयोजित किया जाएगा. इस एग्जाम को देने वाले उम्मीदवार अपनी तैयारी पक्की रखें. परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया 9 जनवरी को खत्म हो चुकी है. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है उनके एडमिट कार्ड अप्रैल के पहले हफ्ते में जारी हो सकते हैं. लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र पढ़ाई करते वक्त कुछ टिप्स और ट्रिक्स को फॉलो करें. आइए जानते हैं.

पढ़ाई के साथ-साथ टाइम मेनेजमेंट भी सीखें 

इस परीक्षा में कई सारे एनालिटिकल सवाल पूछे जाते हैं, जिन्हें सुलझाने में काफी समय निकल जाता है. इसीलिए सवालों को समझने के साथ-साथ इनकी प्रैक्टिस भी काफी जरूरी है. परीक्षा से पहले सैंपल पेपर सॉल्व करते रहें ताकि आपकी प्रैक्टिस हो जाए. एग्जाम में पहले छोटे प्रश्नों को सुलझा लें उसके बाद ऐसे प्रश्नों पर जाएं जिनमें समय लग सकता है. वहीं, स्पेस मेनेजमेंट भी जरूरी है क्योंकि आपको 'रफ वर्क' करने के लिए काफी कम जगह मिलता है. इसलिए मेंटल कैलकुलेशन करने की कला जरूर सीखें. 

करेंट अफेयर्स पर करें फोकस

परीक्षा में करेंट अफेयर्स पर भी फोकस किया जाता है. इसलिए अखबार पढ़ना आज से ही शुरू कर दें. इसके साथ ही पिछले 5 सालों में हुईं मुख्य घटनाओं के बारे में आपको अच्छे से पता होना चाहिए. न्यूज पेपर आपको नेशनल और इंटरनेशनल दोनों की खबरें देता है. अंग्रेजी अखबार पढ़ने का एक और फायदा यह है कि इससे आपकी अंग्रेजी मजबूत होती है. आपकी अंग्रेजी न केवल लिखित परीक्षा में परखी जाती है बल्कि इंटरव्यू के समय भी देखी जाती है. 

Advertisement

घड़ी लगाकर सॉल्व करें सैंपल पेपर

एनडीए की लिखित परीक्षा में प्रत्येक पेपर की अवधि 2.5 घंटे होगी. ऐसे में आप घर पर सैंपल पेपल को सॉल्व करें और कोशिश करें कि इसे ढाई घंटे में ही खत्म किया जाए. इससे आपको समय पर पेपर सॉल्व करने की प्रैक्टिस हो जाएगी.

एनडीए की लिखित परीक्षा निकालने के लिए स्कोरिंग विषयों पर ध्यान दें, ताकि आपके कुछ सवाल छूट जाए या किसी प्रश्न पर आप अटक जाएं तो आपका ज्यादा नुकसान ना हो. गणित पर ज्यादा से ज्यादा फोकस करें.   

एनडीए में सेलेक्शन सिर्फ लिखित परीक्षा के आधार पर नहीं होता है. इसमें फिजिकल टेस्ट काफी मायने रखता है. इसलिए लिखित परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ अपनी सेहत के साथ कोई कॉम्प्रोमाइज ना करें. सभी एस्पिरेंट्स को सलाह दी जाती है कि हेल्दी और पर्याप्त भोजन करें. इसके अलावाए तनाव से राहत पाने के लिए योग या किसी अन्य व्यायाम या ध्यान को भी प्राथमिकता दें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement