scorecardresearch
 

MP Board 5th-8th Result: एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं का रिजल्ट कब? सामने आया ये बड़ा अपडेट

MP Board 5th-8th Result: मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं के नतीजे बोर्ड द्वारा जल्द जारी किए जा सकते हैं. अपडेट के अनुसार, अगले पांच दिनों में कभी भी रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड हो जाएंगे.

Advertisement
X
MP Board class 5th-8th Result Update
MP Board class 5th-8th Result Update

MP Board 5th-8th Result Update: मध्य प्रदेश बोर्ड से इस साल 5वीं और 8वीं की परीक्षा दे चुके छात्र और उनके अभिभावकों को नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. इन परीक्षाओं में 26 लाख से ज्यादा छात्र उपस्थित हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम 15 से 20 अप्रैल के बीच कभी भी जारी किए जा सकते हैं. हालांकि बोर्ड ने अभी रिजल्ट जारी करने की तारीख और समयकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. बोर्ड जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकता है.

यहां जारी होंगे नतीजे

मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं के नतीजे mpresults.nic.in, mpbse.nic.in और mpbse.mponline.gov.in वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए अपने रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर की जरूरत पड़ेगी. अगर छात्र किसी विषय में उत्तीर्ण नहीं हो पाते हैं, तो आप सप्लीमेंट्री या कंपार्टमेंट एग्जाम दे सकते हैं. इसमें आमतौर पर नियमित परीक्षा के कुछ महीने बाद आयोजित की जाती है.

इन स्टेप्स को फॉलो कर चेक कर सकेंगे अपना परिणाम:

स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र, एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'MP Board Class 5th Result 2024' या 'MP Board Class 8th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा.
स्टेप 4: आपका एमपी बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

पिछले साल ऐसा रहा था एमपी बोर्ड 5वीं का रिजल्ट:

पिछले साल (2023) में कुल 11,79,883 छात्रों ने मध्य प्रदेश 5वीं बोर्ड परीक्षा दी थी जिनमें से 9,70,701 छात्र-छात्राएं पास हुई थीं. पिछले साल ओवरऑल स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत 82.27% रहा था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement