scorecardresearch
 

India Post Recruitment: डाक विभाग में 10वीं पास के लिए निकली 4000 से अधिक वैकेंसी, इतनी है सैलरी

भारतीय डाक विभाग ने देश भर में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) की भर्ती के लिए भर्तियां निकाली हैं. शाखा पोस्टमास्टर (BPM) और सहायक शाखा पोस्टमास्टर (ABPM)/डाक सेवक के पद के लिए रिक्तियों की घोषणा की गई है. उम्मीदवारों का चयन 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर किया जाएगा.

Advertisement
X
India post recruitment 2024
India post recruitment 2024

India Post GDS recruitment 2024: इंडिया पोस्ट ने सोमवार 15 जुलाई को ग्राम डाक सेवक (GDS) ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM)/ असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM)/ डाक सेवक के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती अभियान में कुल 44228 पदों को भरा जाना है. इच्छुक कैंडिडेट्स 8 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर किया जाएगा. आइए जानते हैं बाकी कि डिटेल्स.

इन पदों पर होगी भर्ती

वेबसाइट पर दिए गए नोटिफिकेशन के अनुसार ये भर्तियां आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमांचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, नॉर्थ ईस्ट, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में कराई जाएंगी. इन भर्तियों से भारतीय डाक विभाग 44228 ग्रामीण डाक सेवक (GDS), शाखा पोस्टमास्टर (BPM) और सहायक शाखा पोस्टमास्टर (ABPM)/डाक सेवक की भर्ती करना चाहता है.

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

इंडिया पोस्ट में जीडीएस पोस्ट पर भर्ती पाने के लिए कैंडिडेट्स के पास निर्धारित योग्यता होनी चाहिए. ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने मैथ्स और इंग्लिश के साथ 10वीं पास किया हो वहीं ग्राम डाक सेवक के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

Direct Link to Apply

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को साइकिल चलाना आना आवश्यक है. आवेदन करने के लिए न्यून्तम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी. आवेदन करने के लिए 100 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों का चयन 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर किया जाएगा. बता दें कि पोस्ट ऑफिस जीडीएस और एबीपीएम पद पर वेतन 10 हजार रुपये से 24 हजार 470 रुपये तक दिया जाएगा. 

Advertisement

आवेदन कैसे करें:

स्टेप 1- इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट  indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2- होम पेज पर दिए " India Post Gramin Dak Sevaks (GDS) recruitment 2024 " लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 4- मांगे गए सभी ज़रूरी दस्तावेज अपलोड करें.
स्टेप 5-सारी आवश्यक जानकारी भरने के बाद "SUBMIT" पर क्लिक करें.
स्टेप 6-आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और आगे के लिए संभाल कर रखें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement