scorecardresearch
 

भारत-पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मैच और बोर्ड एग्जाम... दोनों को ऐसे मैनेज करें स्टूडेंट्स

10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में 23 फरवरी 2025 को भारत बनाम पाकिस्तान का क्रिकेट मैच भी मिस नहीं करना है? आइए जानते हैं बिना मैच मिस किए कैसे करें पढ़ाई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Ind vs Pak Match: बोर्ड एग्जाम का वक्त है, लेकिन आज चैम्पियंस ट्रॉफी का India vs Pakistan का हाई-वोल्टेज मैच भी देखना है? चिंता मत करो! सही प्लानिंग और टाइम मैनेजमेंट से आप मैच भी एन्जॉय कर सकते हैं और पढ़ाई भी पूरी कर सकते हैं.

1. मैच से पहले

 

मुश्किल टॉपिक्स पहले निपटाएं – गणित, साइंस या कोई भी टफ चैप्टर पहले पढ़ लें, ताकि मैच के समय माइंड रिलैक्स हो.

शॉर्ट नोट्स और फ्लैशकार्ड्स बनाएं – ताकि मैच के दौरान छोटे ब्रेक्स में इन्हें देख सकें.

फोकस्ड स्टडी पर ध्यान दें.

राइटिंग प्रैक्टिस करें – मैच देखने के बाद मन भटक सकता है, इसलिए जो लिखने वाले सब्जेक्ट्स हैं, उन्हें पहले कर लें.

2. मैच के दौरान 

Ads और Drinks Break का सही इस्तेमाल करें – इन छोटे-छोटे ब्रेक्स में फ़ॉर्मूले, थ्योरी या नोट्स को जल्दी से रिवाइज करें.

Strategic Timeout? – इस दौरान 5 मिनट का क्विक टेस्ट लें या किसी टॉपिक के 2-3 सवाल हल करें.

हैंड्स-फ्री लर्निंग – अगर आपकी ऑडियो नोट्स या रिकॉर्डिंग्स हैं, तो इयरफोन लगाकर सुन सकते हैं.

Advertisement

3. मैच के बाद 

मैच खत्म होते ही बिना टाइम वेस्ट किए तुरंत पढ़ाई पर लौटें.

जो चैप्टर छूट गया था, उसके कुछ सवाल हल करें.

अगर ज्यादा देर हो गई हो, तो अगले दिन 30-45 मिनट एक्स्ट्रा स्टडी का प्लान बना लें.

बैलेंस बनाए रखें!
अगर मैच बहुत क्लोज़ हो और ज्यादा एक्साइटमेंट हो, तो खुद को प्रॉमिस करें कि अगले दिन 1 घंटे एक्स्ट्रा स्टडी करेंगे. स्टडी और एंटरटेनमेंट का सही बैलेंस ही आपको टॉप स्कोरर भी बनाएगा और मैच एन्जॉय करने देगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement