scorecardresearch
 

IIT JEE Mains Exam 2023: जल्दी करें आवेदन, 12 जनवरी है लास्ट डेट, ये है सही तरीका

IIT JEE Mains 2023: जेईई मेन 2023 के लिए आवेदन का कल यानी 12 जनवरी आख‍िरी तारीख है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) सत्र 1 के लिए कल से रजिस्ट्रेशन बंद कर देगी. जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वो यहां दिए गए तरीके से अप्लाई कर सकते हैं.

Advertisement
X
JEE Mains 2023
JEE Mains 2023

JEE Mains Registration last date 2023:  जेईई मेन परीक्षा को लेकर आए दो नये अपडेट आपने पढ़े ही होंगे. पहला सरकार द्वारा एलिजबिल‍िटी क्राइटेरिया को  लेकर किया गया है, जिसमें अब 12वीं में 75 पर्सेंट के साथ 20 पर्सेंटाइल को भी जोड़ा गया है. दूसरा अपडेट बॉम्बे हाईकोर्ट की ओर से है जहां एग्जाम पोस्टपोन करने की मांग नहीं मानी गई है. इस परीक्षा से जुड़ा तीसरा अपडेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख को लेकर है. 

परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए कैंडीडेट कल यानी 12 जनवरी तक आवेदन कर दें. बता दें कि जेईई मेन परीक्षा दो सेशन (Joint Entrance Examination, JEE Main 2023 session 1) में पहला जनवरी, 2023 व दूसरा सत्र के लिए अप्रैल, 2023 में संपन्न होगी. जनवरी माह के लिए लगभग आठ लाख से अधिक विद्यार्थियों के आवेदन कर चुके है. विद्यार्थी अभी केवल जनवरी जेईई मेन 2023 के लिए ही आवेदन कर रहे हैं.

अप्रैल परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को पुनः आवेदन करना होगा. अभी बड़ी संख्या में ऐसे अभ्यर्थी भी हैं जिन्होंने जनवरी जेईई मेन के लिए आवेदन नहीं किया है. इसका बड़ा कारण परीक्षा की देरी से घोषणा और जनवरी में ही परीक्षा करवाने के साथ-साथ बोर्ड पात्रता को लेकर स्पष्टीकरण नहीं आना है.

JEE Main Exam 2023: ऐसे करें आवेदन 

Advertisement

स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2: अब जेईई मेन सत्र 1 के लिए आवेदन करने के लिए लिंक खोलें.

स्टेप 3: यहां लिंक पर अपना रजिस्टर करके लॉगिन विवरण प्राप्त करें.

स्टेप 4: अब लॉगिन करें और आवेदन भरें.

स्टेप 5: अब अपने दस्तावेज अपलोड करके फीस का भुगतान करें.

स्टेप 6: इसके बाद अपना फॉर्म सबमिट करके प्रिंटआउट ले लें. 

ये हैं एग्जाम डेट्स 

जेईई मेन 2023 सत्र 1 का आयोजन 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी 2023 को आयोजित होगा. जेईई एडवांस 2023 परीक्षा की तिथियां आधिकारिक वेबसाइट पर भीऑनलाइन जारी कर दी गई हैं. 

 

Advertisement
Advertisement