scorecardresearch
 

12वीं पास छात्रों के IIT में पढ़ने का मौका, इस चार वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स में शुरू हुए एडमिशन, सिर्फ इतनी सीटें

12वीं पास स्टूडेंट्स इस कोर्स का हिस्सा बन सकते हैं. IIT धनबाद ने यह नया इंटीग्रेटेड कोर्स इसलिए शुरू किया है ताकि विज्ञान के शिक्षकों को तैयार किया जाए. लेकिन ध्यान रहे इसमें एडमिशन तब ही होगा जब आपके पास नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) का अच्छा स्कोर होगा.

Advertisement
X
IIT Dhanbad Four Year Integrated Course
IIT Dhanbad Four Year Integrated Course

इजीनियरिंग का ऐसा कोई छात्र नहीं है जो आईआईटी जैसे नामी संस्थान में पढ़ाई करने का ख्वाब ना देखता हो. कुछ स्टूडेंट्स अपने इस ख्वाब को पूरा करने के लिए शिद्दत से मेहनत करते हैं ताकि उनके नाम पर आईआईटियन का ठप्पा लगे. अगर आपका भी सपना IIT से पढ़ाई करने का है तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर है. 

IIT धनबाद ने 12वीं पास छात्रों के लिए चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएससी-बीएड कोर्स में एडमिशन की घोषणा की है. इस कोर्स में कुल 120 सीटें उपलब्ध हैं, जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित के लिए 40-40 सीटें निर्धारित की गई हैं. यह कोर्स 2025-26 शैक्षणिक सत्र से शुरू होगा. यदि आप इस कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो ताज़ा अपडेट के लिए निगरानी रखें. जल्द ही इस संबंध में विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. आइए जानते हैं कि इसमें एडमिशन कौन ले सकता है?

कैसे मिलेगा एडमिशन?

सबसे पहले तो यह जान लीजिए कि 12वीं पास स्टूडेंट्स इस कोर्स का हिस्सा बन सकते हैं. IIT धनबाद ने यह नया इंटीग्रेटेड इसलिए शुरू किया है ताकि विज्ञान के शिक्षकों को तैयार किया जाए. लेकिन ध्यान रहे इसमें एडमिशन तब ही होगा जब आपके पास नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) का अच्छा स्कोर होगा. फिलहाल, यह कोर्स IIT भुवनेश्वर, मद्रास, और अन्य IITs में भी शुरू किया जा चुका है.

Advertisement

चार साल के ग्रेजुएशन कोर्स से क्या लाभ होगा?

यह चार वर्षीय बीएससी-बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स दोनों डिग्रियों को एक साथ पूरा करने का अवसर प्रदान करता है. आमतौर पर, बीएससी तीन साल और बीएड दो साल में पूरा होता है, लेकिन इस इंटीग्रेटेड प्रोग्राम को केवल चार साल में पूरा किया जा सकेगा हर साल दो सेमेस्टर होंगे, जिससे छात्रों को दोनों डिग्रियों का लाभ मिलेगा. यह कोर्स उन छात्रों के लिए एक शानदार अवसर है जो विज्ञान में रुचि रखते हैं और शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य बनाना चाहते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement