ICAI CA 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) सितंबर 2025 की सीए परीक्षा का परिणाम 3 नवंबर, 2025 को आधिकारिक वेबसाइट www.icai.org पर जारी कर सकता है. कई अभ्यर्थी और अकाउंटेंट सोशल मीडिया पर दावा कर रहे हैं कि फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्सेज के परिणाम इस दिन आ सकते हैं. हालांकि आईसीएआई या किसी परीक्षा अधिकारी ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. परिणाम की आधिकारिक घोषणा वेबसाइट पर ही होगी.

कब हुई थी परीक्षाएं?
सीए फाइनल कोर्स की परीक्षा ग्रुप 1 के लिए 3, 6 और 8 सितंबर और ग्रुप 2 के लिए 10, 12 और 14 सितंबर 2025 को आयोजित हुई थी.
सीए इंटरमीडिएट कोर्स की परीक्षा ग्रुप 1 के लिए 4, 7 और 9 सितंबर और ग्रुप 2 के लिए 11, 13 और 15 सितंबर 2025 को हुई थी.
सीए फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा 16, 18, 20 और 22 सितंबर 2025 को कराई गई थी.
कैसे चेक करें परिणाम?
अभ्यर्थी परिणाम देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-
ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट