scorecardresearch
 

इस राज्य में सफाई कर्मचारी पद पर 46 हजार पोस्टग्रेजुएट्स-ग्रेजुएट्स ने किया आवेदन

हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत 5,000 सफाई कर्मियों के पदों के लिए भर्ती के आवेदन मांगे थे. चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 15,000 रुपये वेतन मिलेगा. इन पदों के लिए चुने गए उम्मीदवारों को सार्वजनिक स्थलों, सड़कों, भवनों और कूड़ा-कचरा साफ करने का कार्य सौंपा जाएगा.

Advertisement
X
Haryana Sweeper Job (Photo: AI)
Haryana Sweeper Job (Photo: AI)

Haryana Sweeper Job: हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत सफाई कर्मचारी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. यह भर्ती संविदा के आधार पर की जाएगी. इस भर्ती के लिए ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इनमें चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है. लगभग 46 हजार से अधिक ग्रेजुएट्स और पोस्ट ग्रेजुएट्स ने इस पद के लिए फॉर्म भरा है. 

46 हजार से ज्यादा ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट्स ने किया आवेदन

इस भर्ती के लिए 6,000 पोस्टग्रेजुएट्स और 40,000 ग्रेजुएट्स ने आवेदन किया है. इसके अतिरिक्त, कक्षा 12वीं पास उम्मीदवारों की संख्या 1.2 लाख है. हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत 5,000 सफाई कर्मियों के पदों के लिए भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे. चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 15,000 रुपये वेतन मिलेगा. इन पदों के लिए चुने गए उम्मीदवारों को सार्वजनिक स्थलों, सड़कों, भवनों और कूड़ा-कचरा साफ करने का कार्य सौंपा जाएगा.

क्या है योग्यता?

खास बात यह है कि इनकी नियुक्ति उनके गृह जनपद में ही होगी. हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने इस भर्ती की अधिसूचना जारी की थी, और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 अगस्त 2024 से शुरू होकर 22 अगस्त 2024 को समाप्त हो गई थी. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 42 साल के बीच होनी चाहिए और उन्हें आठवीं कक्षा पास करनी चाहिए.

Advertisement

हरियाणा में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर

साल 2023 में, सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सी. अम्बेडकर) ने सोमवार को जारी किए गए बेरोजगारी दर के आंकड़ों से यह संकेत दिया है कि दिसंबर महीने में बेरोजगारी की दर सबसे अधिक हरियाणा में रही, जो 37.4 प्रतिशत थी. इसके बाद राजस्थान में बेरोजगारी दर 28.5 प्रतिशत, दिल्ली में 20.8 प्रतिशत, बिहार में 19.1 प्रतिशत और झारखंड में 18 प्रतिशत रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement