scorecardresearch
 

UP: मतदान के लिए स्कूली बच्चों ने पैरेंट्स को लिखा लेटर, चुनाव में वोट डालने की अपील

Lok Sabha Election: यूपी के हरदोई में प्राथमिक विद्यालय फ़ैज़ुल्लापुर के बच्चों ने अपने माता-पिता को जागरूक करने के लिए पत्र लिखा है ताकि वह वोट जरूर दें.

Advertisement
X
Hardoi School Student
Hardoi School Student

मतदान करना हर नागरिक का अधिकार होता है. अपने देश, राज्य, शहर, मोहल्ला के लिए सही लीडर का चुनाव देश की जनता के हाथों में होता है. इसलिए हर किसी को मतदान जरूर करना चाहिए. देश में इन दिनों लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर माहौल बना हुआ है. भारत में 18वीं लोकसभा चुनाव अप्रैल और मई 2024 तक होना है. लोकसभा चुनाव के लिए मतदान कुल सात फेजों में होगा और नतीजे चार जुलाई को घोषित किए जाएंगे. ऐसे में हर किसी से मतदान करने का आग्रह किया जा रहा है, इसी बीच एक पहल स्कूल के बच्चों ने भी की है.

स्कूली छात्रों ने लिखा पत्र

उत्तर प्रदेश के हरदोई में प्राथमिक विद्यालय के स्टूडेंट्स भी मतदान को लेकर जागरुकता फैला रहे हैं. बच्चों ने अपने माता-पिता को लेटर लिखकर इसमें अपना योगदान दिया है. हरदोई जनपद के प्रशासन की तरफ़ से जहां एक तरफ़ मतदान के लिए लोगों को जमकर जागरूक किया जा रहा है. वहीं, टोंडरपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय फ़ैज़ुल्लापुर के बच्चों ने अपने माता-पिता को जागरूक करने के लिए पत्र लिखा है. बच्चों ने अपने शिक्षक की सहायता से यह पत्र लिखा है.

13 मई को होगा हरदोई में मतदान

छात्रों ने पत्र में लिखा कि 'मम्मी पापा जैसे आपको पता है कि जनपद में 13 मई को मतदान होना है, ऐसे में जैसे हम स्कूल जाने के लिए जागरूक हैं, आपको भी अपने मतदान अधिकार के लिए जागरूक होना चाहिए. ना सिर्फ़ अपना ही मतदान अपितु परिवार के उन सभी सदस्यों का भी मतदान करवाइयेगा, जिनके नाम मतदाता सूची में हैं. कक्षा 3,4 और 5 के बच्चों ने यह पत्र अपने अभिभावकों को भी सौंपे हैं. कक्षा चार में पढ़ने वाली सौम्या ने अपने पिता को पत्र देते हुए कहा कि पापा 13 मई को होने वाले मतदान में ज़रूर जाइएगा. सौम्या के पिता बबलू ने बताया कि इस तरह से विद्यालय का प्रयास बहुत सराहनीय है.

Advertisement

पत्र पढ़कर पिता ने कही ये बात

पत्र पढ़कर पिता ने कहा कि हम सभी मतदान करने ज़रूर जाएंगे. वहीं, विद्यालय के शिक्षक शिवेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि अब तक मतदान के लिए सिर्फ़ मतदाता को जागरूक किया जाता रहा है. लेकिन अब पत्र लिखकर बच्चों के माध्यम से अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है ताकि बच्चे में आने वाली 13 मई को अपने परिवार को मतदान करने के लिए याद दिलाएं. मतदान सभी का अधिकार है और इसका प्रयोग ज़रूर करना चाहिए. इस मौक़े पर विद्यालय के शिक्षक अभिषेक अवस्थी, अजय सिंह एवं पंकज मौजूद थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement