कहते हैं 'मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे'. शर्त यह है कि कामयाबी पाने के इस सफर में आने वाली चुनौतियों से डरकर या थककर हार न मानी जाए. ठीक ऐसा ही कर दिखाया है नोएडा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाली एक लड़की ने. जिसकी कामयाबी ने आज सोशल मीडिया पर शोर मचा दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर किए गए उसके एक पोस्ट ने हर ओर उसकी काबिलियत का परचम लहरा दिया है. हम बात कर रहे हैं नोएडा की ईशा सिंह की जिन्हें गूगल जैसी प्रतिष्ठित कंपनी में इंटर्नशिप का मौका मिला है. यह सुनने में जितना आसान लग रहा है असल में उतना ही मुश्किल है. तो जानते हैं कि कैसे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते-करते ईशा को गूगल में इंटर्नशिप करने का मौका मिला.
कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रही हैं ईशा सिंह
नोएडा की रहने वाली ईशा सिंह जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रही हैं. ईशा अपने कोर्स के तीसरे साल में हैं. अपने तीसरे साल में होते हुए ईशा ने न केवल गूगल इंडिया की सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग समर इंटर्नशिप 2025 का मुश्किल इंटरव्यू दिया बल्कि उसे पास भी किया. ईशा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर अपनी खुशी जाहिर की. ईशा ने इंटरव्यू से लेकर चयन होने तक की पूरी जर्नी के बारे में एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म 'मीडियम' पर लिखकर बताई, जिसका लिंक उन्होंने अपनी 'एक्स' पोस्ट के साथ शेयर किया है.
काफी टफ था गूगल का ऑनलाइन असेसमेंट
ईशा अपने लिखे आर्टिकल में बताती हैं कि जून 2024 में उनके कॉलेज के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल से सभी छात्रों को एक मेल भेजा गया था. जिसमें लिखा था कि जो भी छात्र इच्छुक हों वे गूगल का समर इंटर्नशिप हायरिंग फॉर्म भर सकते हैं. जिसके बाद 9 जुलाई को आवेदन करने वाले सभी छात्रों के लिए एक वर्चुअल करियर टॉक लिंक दिया गया जिसमें छात्रों को ऑनलाइन असेसमेंट की जानकारी दी गई. ईशा बताती हैं कि इस पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन असेसमेंट काफी टफ था. छात्रा ने बताया कि पहला इंटरव्यू लगभग 50 मिनट तक चला, जिसमें उनसे डाटा स्ट्रक्चर और एल्गोरिथम के दो प्रश्न पूछे गए थे. दूसरा इंटरव्यू लगभग 45 मिनट का था, जिसमें टेक्निकल सवाल पूछे गए.
गूगल के साथ काम करना सपना सच होने जैसा है
13 जुलाई के ऑनलाइन असेसमेंट में 30 छात्रों को 22 जुलाई को होने वाले इंटरव्यू के पहले राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया. इंटरव्यू दो चरण में था, जिसमें डेटा स्ट्रक्चर और एल्गोरिदम से जुड़े सवाल पूछे गए. जिन छात्रों ने पहले चरण का इंटरव्यू पास किया उन्हें ही दूसरे चरण के लिए चुना गया था. 25 जुलाई को चुने गए छात्रों की फाइनल लिस्ट आई जिसमें ईशा का भी नाम था. ईशा ने बताया कि चयन किए गए छात्रों में अपना नाम देखकर उन्हें लगा कि उनका सपना सच हो गया.
बता दें कि ईशा के एक्स पर पोस्ट करने के बाद उनका पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और देशभर से लोगों ने ईशा को बधाई दी, साथ ही उनकी सराहना भी की. ईशा की यह कामयाबी बाकी छात्रों को भी मोटिवेट करेगी.