CBSE 12th Result 2021: देश में फैले कोरोना संक्रमण के कारण इस साल सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया था. अब सीबीएसई ने 12वीं रिजल्ट तैयार करने की मूल्यांकन नीति जारी कर दी है. फिलहाल, बोर्ड की तरफ से रिजल्ट की घोषणा की तैयारी की जा रही है.
इसी बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सुप्रीम कोर्ट हल्फनामा दाखिल कर रिजल्ट की तारीख की घोषणा कर दी है. नए हल्फनामे के अनुसार, 31 जुलाई को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
यहां पढ़ें सीबीएसई से जुड़े अपडेट
- रिजल्ट से जुड़े विवाद समिति को भेजे जाएंगे, वैक्लपिक परीक्षा का ऑप्शन भी होगा. वैकल्पिक परीक्षा 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी.
- सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की 12वीं की मार्कशीट तैयार करने को लेकर बनी 13 सदस्यीय समिति ने जो सुप्रीम कोर्ट रिपोर्ट दी उसके मुताबिक, सीबीएसई कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं के प्री बोर्ड के रिजल्ट के आधार पर 12वीं का फाइनल रिजल्ट तैयार किया जाएगा.
- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 31 जुलाई को 12वीं के रिजल्ट को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है. अब बोर्ड ने कक्षा 12वीं के रिजल्ट के लिए सीबीएसई ने स्कूलों की मदद के लिए पोर्टल लॉन्च किया है. बोर्ड का कहना है कि यह पोर्टल रिजल्ट तैयार करने में काफी मददगार साबित होगा.
- सीबीएसई रिजल्ट जारी होने तक बोर्ड हर स्कूल के संपर्क में रहेगा ताकि रिजल्ट बनाते हुए किसी को भी कोई समस्या न हो. वहीं, कक्षा 10वीं-12वीं का रिजल्ट तैयार करने में जुटे स्कूलों की मदद के लिए हेल्प डेस्क भी बनाई जाएगी.
- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के परिणाम आप इन वेबसाइट पर देख सकते हैं. रिजल्ट से जुड़ी जानकारी के लिए सभी उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर नजर बनाए रखें.
इन वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्ट
1. cbse.gov.in
2. cbseresults.nic.in
3. results.nic.in