BSES Board Exams Timetable 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा आयोजित होने वाली कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं से जुड़े छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. बिहार बोर्ड की ओर से मैट्रिक (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की परीक्षा की डेट शीट और टाइम टेबल बहुत जल्द जारी किया जा सकता है. इससे जुड़े छात्र-छात्राओं को अपनी बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन की तिथियां जानने का बेसब्री से इंतजार है. परीक्षा की तारीखें कभी भी सामने आ सकती हैं, ऐसे में आइए जानते हैं कि डेटशीट चेक करने का सही तरीका क्या है.
कब जारी हो सकती है डेटशीट?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) दिसंबर के पहले सप्ताह तक कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर सकता है. पिछले साल बोर्ड ने 4 दिसंबर को टाइम टेबल जारी किया था, ऐसे में इस बार भी टाइम टेबल के जल्द जारी होने की संभावना है. परीक्षा का आयोजन बीएसईबी द्वारा जारी की गई गाइडलाइनों के अनुसार ही किया जाएगा, ताकि छात्रों को परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो.
पिछले साल कब आयोजित हुई थीं बिहार बोर्ड परीक्षाएं?
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी होने वाली इस डेट शीट और टाइम टेबल को छात्र-छात्राएं बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. इसके अलावा, आप इसी वेबसाइट से बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की डेट शीट 2025 को डाउनलोड भी कर सकते हैं. जैसे ही डेट शीट जारी होगी, बिहार बोर्ड के छात्र इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी परीक्षा के कार्यक्रम के अनुसार योजना बना सकते हैं.
पिछली बार, 2024 में बिहार बोर्ड की मैट्रिक (कक्षा 10) परीक्षाएं एक ही पाली में 15 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित की गई थीं. वहीं, इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की बोर्ड परीक्षा 1 से 12 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित की गई थ.। पहली शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक किया गया था, जबकि दूसरी शिफ्ट में परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की गई थी. इसके अतिरिक्त, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 से 20 जनवरी तक आयोजित की गई थीं. वहीं, मैट्रिक के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन 18 से 20 जनवरी तक किया गया था.