BPSC 71st CCE 2025 Notification: बिहार लोक सेवा आयोग ने BPSC 71वीं CCE भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 1,250 विभिन्न प्रशासनिक पदों पर नियुक्तियों को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. इस पोस्ट पर 21 साल से लेकर 37 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की लास्ट डेट 30 जून है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा.

71 बीपीएससी अधिसूचना 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
BPSC अधिसूचना 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक 2 जून, 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगा. उम्मीदवार सीधे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की लास्ट डेट 30 जून है.

यहां चेक करें एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
इस पोस्ट पर आवेदन के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.

यहां चेक करें उम्र सीमा
इस पोस्ट पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 37 साल होनी चाहिए. वहीं, बीसी, ईबीसी के लिए 40 साल और एससी, एसटी के 42 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.
कितनी देनी होगी आवेदन फीस
इस पोस्ट पर आवेदन के लिए सामान्य उम्मीदवारों को 600 रुपये लगेंगे. वहीं, एससी, एसटी को 150 रुपए, महिला को 150 रुपए और दिव्यांग उम्मीदवारों को 150 रुपए लगेंगे.
यहां जानें सेलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों के सेलेक्शन के लिए सबसे पहले प्रीलिम्स एग्जाम लिया जाएगा. प्रीलिम्स एग्जाम पास करने वाले कैंडिडेट को मेंस एग्जाम में बैठने का मौका मिलेगा. मेंस एग्जाम पास करने वालों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर ऑनलाइन आवेदन बटन पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त करने के लिए जरुरी डिटेल भरें.
रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन कर सभी जानकारी भरें.
आवश्यक शुल्क का भुगतान करें
फोटो और सिग्नेचर जैसे आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
आवेदन पत्र जमा कर, फॉर्म का प्रिंट आउट अपने पास रख लें.