बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 67वीं प्रीलिम्स भर्ती के उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा (CCE) के आयोजन के संबंध में निर्णय लिया गया है. आयोग ने 67वीं CCE परीक्षा एक दिन में एक ही शिफ्ट में 21 सितंबर को आयोजित करने की घोषणा की है.
बिहार बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को लेकर जारी गतिरोध के बीच, उम्मीदवारों की समस्या पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद के साथ बैठक की. इस बैठक में परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित करने का फैसला लिया गया.
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि परीक्षा का PT अब पुराने पैटर्न पर होगा और CCE परीक्षा दो दिन के बजाय एक ही दिन में आयोजित की जाएगी. इसके संबंध में मुख्मंत्री नीतीश कुमार ने जानकारी दी है.
BPSC की प्रारम्भिक परीक्षा पूर्व की तरह एक दिन एवं एक ही पाली में लिये जाएंगे l इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते माननीय मुख्यमंत्री @NitishKumar l pic.twitter.com/55xukVcEet
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) September 1, 2022
बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ चर्चा की है और इस संदर्भ में निर्णय लिया है कि BPSC की प्रारंभिक परीक्षा उसी दिन और उसी पाली में आयोजित की जाएगी जैसे पहले निर्धारित थी.
बता दें कि 31 अगस्त को बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने परीक्षा पैटर्न में हुए बदलाव के विरोध में प्रर्दशन किया था जिसके चलते पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था. मुख्यमंत्री ने अब उम्मीदवारों की मांगों को ध्यान में रखते हुए बैठक आयोजित की और एक ही दिन में परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया.
(पटना से सुजीत झा के इनपुट)