scorecardresearch
 

BPSC 67th Prelims 2022: बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्‍स की डेट घोषित, पैटर्न में हुआ ये बदलाव

BPSC 67th Prelims 2022 Update: बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने मुख्‍यमंत्री को बताया कि उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ चर्चा की है और इस संदर्भ में निर्णय लिया है कि BPSC की प्रारंभिक परीक्षा उसी दिन और उसी पाली में आयोजित की जाएगी जैसे पहले निर्धारित थी. 

Advertisement
X
BPSC 67th Prelims 2022 Update:
BPSC 67th Prelims 2022 Update:

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 67वीं प्रीलिम्‍स भर्ती के उम्‍मीदवारों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा (CCE) के आयोजन के संबंध में निर्णय लिया गया है. आयोग ने 67वीं CCE परीक्षा एक दिन में एक ही शिफ्ट में 21 सितंबर को आयोजित करने की घोषणा की है. 

बिहार बीपीएससी 67वीं संयुक्‍त प्रारंभिक परीक्षा को लेकर जारी गतिरोध के बीच, उम्‍मीदवारों की समस्‍या पर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्‍य सचिव आमिर सुबहानी और बिहार लोक सेवा आयोग के अध्‍यक्ष अतुल प्रसाद के साथ बैठक की. इस बैठक में परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित करने का फैसला लिया गया.

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि परीक्षा का PT अब पुराने पैटर्न पर होगा और CCE परीक्षा दो दिन के बजाय एक ही दिन में आयोजित की जाएगी. इसके संबंध में मुख्‍मंत्री नीतीश कुमार ने जानकारी दी है.

बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने मुख्‍यमंत्री को बताया कि उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ चर्चा की है और इस संदर्भ में निर्णय लिया है कि BPSC की प्रारंभिक परीक्षा उसी दिन और उसी पाली में आयोजित की जाएगी जैसे पहले निर्धारित थी. 

Advertisement

बता दें कि 31 अगस्‍त को बड़ी संख्‍या में परीक्षार्थियों ने परीक्षा पैटर्न में हुए बदलाव के विरोध में प्रर्दशन किया था जिसके चलते पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था. मुख्‍यमंत्री ने अब उम्‍मीदवारों की मांगों को ध्‍यान में रखते हुए बैठक आयोजित की और एक ही दिन में परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया.

(पटना से सुजीत झा के इनपुट)

 

Advertisement
Advertisement