
Bihar Police Constable Recruitment Exam: गड़बड़ी की शिकायत के बाद बिहार पुलिस सिपाही भर्ती की परीक्षा रद्द कर दी गई है. बिहार पुलिस की सिपाही भर्ती की यह परीक्षा एक अक्टूबर को हुई थी. परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत के बाद यह फैसला लिया गया.
केंद्रीय चयन पर्षद ने लेटर जारी कर दी यह जानकारी दी है. जानकारी के अनुसार दोनों पालियों की परीक्षा रद्द कर दी है. इसके अलावा यह भी फैसला लिया गया है कि 7 और 15 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा भी अगले आदेश तक स्थगित रहेगी. बता दें कि कुल 21391 पदों के लिए ये परीक्षा ली जा रही थी. इस परीक्षा के जरिये बिहार पुलिस में खाली पड़े पदों को भरा जाना था.

जारी आदेश में जिक्र किया गया है कि कैसे प्रश्नपत्रों के उत्तर सादे पन्नों पर लिखकर नकल की जा रही थी. परीक्षा के दौरान इसके चिट पुर्जे भी प्राप्त किए गए हैं. केंद्रीय चयन पर्षद का कहना है कि नकल के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का भी इस्तेमाल किया गया.
वहीं पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा में पुलिस ने नकल कराने वाले और सॉल्वर गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से जो हाइटेक तकनीक और डिवाइस बरामद हुए हैं उसे देखकर पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ गए.दरअसल सिपाही भर्ती परीक्षा से ठीक दो दिन पहले बीते शुक्रवार को सारण पुलिस ने एक लग्जरी कार फार्च्यूनर से भारी मात्रा में नकल में इस्तेमाल किए जाने वाले हाईटेक डिवाइस को बरामद किया था. उस डिवाइस के साथ एक कागज में छपरा के सभी परीक्षा केंद्रों का नाम भी लिखा हुआ मिला था जिसके बाद पुलिस के कान खड़े हो गए थे.
रविवार यानी की 1 अक्टूबर को सारण जिले में अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर जब पुलिस ने सघन चेंकिग अभियान चलाया तो कई मुन्ना भाई पुलिस के हत्थे चढ़ गए. इसमें एक महिला भी शामिल थी.