
Schools Closed Latest Update: उत्तर प्रदेश में ठंड, शीतलहर और कोहरे का सितम जारी है. कड़ाके की ठंड के चलते राज्य सरकार ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया है. गौतमबुद्ध नगर के बाद गाजियाबाद के सभी स्कूलों में छुट्टी आगे बढ़ाने की घोषणा कर दी गई है. गाजियाबाद में नर्सरी से कक्षा 12वीं के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में दो दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है.
जिला विद्यालय निरीक्षक गाजियाबाद द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, जनपद में अत्यधिक शीतलहर व कोहरे की वजह से सभी शिक्षण संस्थान, नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के स्कूलों को 15 और 16 जनवरी 2024 के लिए बंद कर दिया गया है. हालांकि अवकाश की अवधि के दौरान स्कूल प्रिंसिपल और शिक्षक समेत अन्य स्टाफ स्कूलों में उपस्थित रहकर राज्य सरकार की योजनाओं से संबंधित काम और बोर्ड परीक्षा की तैयारी आदि करेंगे. उक्त आदेश का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिए गए हैं. गाजियाबाद और नोएडा के स्कूल अब 17 जनवरी से खुल सकते हैं.

नोएडा में बंद रहेंगे 8वीं तक के स्कूल
गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने नोएडा में कक्षा 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टियां 16 जनवरी तक बढ़ी दी हैं. नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 16 जनवरी तक फिजिकल क्लासेस बंद रहेंगी. हालांकि कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों का रेगुलर क्लासेस जारी रहेंगी. साथ ही दिनांक 16 जनवरी 2024 को विद्यालय का समस्त स्टाफ कार्यरत रहेगा.

बता दें कि पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में चल रहा है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान निम्नतम स्तर 3.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 0.8 डिग्री की और गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अगले कई दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है.