
गैस सिलेंडर का इस्तेमाल तो हर घर में होता है, इस पर ध्यान देने की बात की जाए तो सबको एक ही ख्याल आता है कि इसका वजन ठीक है या नहीं. कहीं कम गैस तो नहीं है लेकिन इन पर एक खास कोड भी लिखा होता है. जिस पर शायद ही किसी का ध्यान गया हो. इस कोड का कनेक्शन भी ग्राहकों से ही होता है. दरअसल, इसका संबंध आपकी सुरक्षा से होता है. आइये बताते हैं क्या है सिलेंडर पर लिखे नंबरों का मतलब.
सिलेंडर पर लिखे नंबरों का मतलब
सिलेंडरों के ऊपरी हिस्से पर अक्षर और नंबर लिखे होते हैं. ये सिलेंडर की एक्स्पाइरी डेट को इंडिकेट करते हैं. जो कोड वर्ड में लिखी होती है. सिलेंडर पर A,B,C और D का मतलब महीनों से होता है और अंक का मतलब साल से होता है. साल के 12 महीनों को चार लेटर में बांटा गया है यानि A का मतलब जनवरी, फरवरी और मार्च से है. वहीं, B से अप्रैल, मई और जून से है. इसके अलावा C से मतलब जुलाई, अगस्त, सितंबर से और D से मतलब अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर से है.

B.13 और A.11 का मतलब
तस्वीर में आपको B.13 और A.11 लिखा नजर आ रहा है. इसका मतलब है कि सिलेंडर अप्रैल, मई, जून और 13 मतलब 2013 को एक्स्पायर हो रहा है. इसी तरह दूसरी तस्वीर में A यानि जनवरी, फरवरी या मार्च और साल 2011 को इसकी एक्स्पाइरी हो रही है. इसके अलावा इसका संबंध सिलेंडर की टेस्टिंग से भी है. इस तारीख के बाद सिलेंडर की टेस्टिंग की जाती है. अगर आप इस तारीख के बाद इसका इस्तेमाल करते हैं तो ये आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है.