भारत के टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में दिख रहा है कि खिलाड़ी काफी भावुक हैं और अलग-अलग तरीके से अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं. इसी बीच फाइनल मैच के स्टार सूर्या की तस्वीर भी काफी चर्चा में है, जिसमें वो बेड पर ट्रॉफी के साथ सोते नजर आ रहे हैं.वहीं, एक फोटो में कप्तान रोहित शर्मा के बेडरूम में ट्रॉफी नजर आ रही है. अब लोगों के मन में ये सवाल आ रहा है कि आखिर ये ट्रॉफी किसके पास रहती है?
क्या खिलाड़ी कुछ-कुछ दिन के लिए अपने पास ये ट्रॉफी रखते हैं या फिर कप्तान को दे दी जाती है? या किसी भी खिलाड़ी के पास ना जाकर ये ट्रॉफी बीसीसीआई के पास रखी जाती है? जानते हैं आखिर ये ट्रॉफी किसके पास रहती है?
किस-किस के पास दिखी ट्रॉफी?
वैसे तो जैसे ही टीम इंडिया ने फाइनल की ट्रॉफी जीती, इसके बाद हर खिलाड़ी उसके साथ फोटो क्लिक करवाता नजर आया था. इसके बाद भी खिलाड़ी ट्रॉफी को अलग अलग वक्त अपने साथ रख रहे थे और सोशल मीडिया पर तस्वीरें अपलोड कर रहे थे. जैसे एक फोटो में सूर्या बेडरूम में ट्रॉफी के साथ सोते नजर आए और एक फोटो में रोहित शर्मा के साथ बेडरुम में ट्रॉफी नजर आई. इनके अलावा भी कई लोगों ने ट्रॉफी के साथ अपनी फोटो पोस्ट की है.
कहां रखी जाती है ट्रॉफी?
अब बात करते हैं कि आखिर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को कहां रखा जाता है. दरअसल, वर्ल्ड कप की मेन ट्रॉफी को खिलाड़ियों को दिया ही नहीं जाता है. जो असली ट्रॉफी होती है, उसे आईआईसी अपने पास ही रखता है जबकि रेप्लिका ट्रॉफी को टीम को दिया जाता है. आईसीसी ने हर टीम के हिसाब से ट्रॉफियां रख रखी हैं और शोकेस बना रखा है. आप नीचे देख सकते हैं कि आईआईसी के साथ कैसे ट्रॉफियां रखी जाती हैं.
फिर रेप्लिका ट्रॉफी को टीम को दिया जाता है. लेकिन, टीम के खिलाड़ी इस ट्रॉफी को अपने पास नहीं रखते हैं और इसे क्रिकेट बोर्ड अपने पास रखता है. जैसे अब भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से जीती गई ट्रॉफी को बीसीसीआई अपने पास रखी होगी और इस ट्रॉफी को बीसीसीआई कैबिनेट में रख दिया जाएगा. ऐसे ही फुटबॉल में होता है और वर्ल्ड कप ट्रॉफी को फीफा हेडक्वार्टर में रखा जाता है.
टी-20 की ट्रॉफी होती है अलग?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी 50 ओवर वर्ल्ड कप से काफी अलग होती है. क्योंकि जहां वनडे विश्व कप में सोने की ट्रॉफी का उपयोग किया जाता है, वहीं दूसरी ओर टी20 वर्ल्ड कप में चांदी का उपयोग किया जाता है.