हाल ही में लेबनान में पेजर अटैक हुआ. इस अनोखे अटैक के बाद बताया गया कि ये अटैक मोसाद की ओर से किया गया है. इसके बाद से दुनियाभर के जासूसों और खुफिया एजेंसियों की काफी बात हो रही है. भारत और पाकिस्तान में भी एक दूसरे देश के एजेंट रहते हैं. भारत में पाकिस्तान के कई एजेंट पकड़े गए हैं, जो भारत से पाकिस्तान में जानकारी भेजते रहते हैं. ऐसे में जानते हैं कि आखिर हर साल पाकिस्तान के कितने जासूस भारत में पकड़े जाते हैं और पाकिस्तानी जासूस अपनी पहचान छुपाकर आखिर किस तरह यहां रहते हैं.
कितने जासूस पकड़े गए?
अगर भारत में आए पाकिस्तानी जासूसों की बात करें तो भारत में हर साल औसत 10-12 जासूस पकड़े जाते हैं. साल 2016 में सरकार ने राज्यसभा में पाकिस्तानी जासूसों को लेकर एक जानकारी शेयर की थी. इसके अनुसार साल 2013 से 2016 के बीच केंद्र और राज्यों की एजेंसियों की ओर से 46 पाकिस्तानी एजेंट्स को गिरफ्तार किया गया था. ये सभी जासूस भारत और सेना से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान में शेयर कर रहे थे. इसके बाद 2016 से 2014 तक भी भारतीय एजेंसियों ने जासूसी के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार किया है.
हाल ही में मई, 2024 में भी गांधीनगर सीआईडी क्राइम ब्रांच ने एक शख्स को गिरफ्तार किया था. इस शख्स पर पाकिस्तानी एजेंसियों को भारतीय सैन्य बलों के इस्तेमाल किये जाने वाले मिसाइल और ड्रोन तकनीक के बारे में अहम जानकारियां देने का आरोप है. इससे पहले फरवरी में पुलिस ने जयपुर से एक शख्स को गिरफ्तार किया था जो तीन आईएसआई को जानकारी दे रहा था.
इसी साल, फरवरी में राजस्थान में जैसलमेर जिले के पोखरण में कैंट में एक शख्स को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा भी आए दिन जासूसों को पकड़ा जाता है. बता दें कि सभी लोग पाकिस्तान से आए हुए नहीं होते हैं, जबकि कुछ भारतीय भी पाकिस्तानी एजेंसियों के लिए काम करते हैं.
कौन थे पकड़े गए पाकिस्तानी जासूस?
- 1 फरवरी 2016 को जिन चार लोगों को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, वो चारों पोस्टल डिपार्टमेंट में काम कर रहे थे.
- 28 दिसंबर 2015 को जिस जासूस को गिरफ्तार किया गया था, वो एयरफोर्स में एयरमैन के तौर पर काम कर रहा था.
- 27 दिसंबर 2015 को जिस शख्स को गिरफ्तार किया गया था, वो एक्स आर्मी मैन था.
- 6 दिसंबर 2015 को जिसे पकड़ा गया वो भारतीय सेना में राइफलमैन के तौर पर काम कर रहा था.
- 4 दिसंबर 2015 को जिसे गिरफ्तार किया वो शख्स रिटायर्ड आर्मी हवलदार के तौर पर रह रहा था.
- 29 नवंबर 2015 को जिन्हें गिरफ्तार किया गया, वो जम्मू में लाइब्रेरी असिस्टेंट के तौर पर काम कर रहा था.
- 29 नवंबर 2015 को एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया था, वो बीएसएफ में हेड कांस्टेबल था.
- 29 नवंबर 2015 को जिस शख्स को गिरफ्तार किया गया, वो कॉन्ट्रेक्ट लेबर के तौर पर काम कर रहा था.
- फरवरी 2024 में जिस शख्स को गिरफ्तार किया गया, वो कैंट इलाके में मजदूर के तौर पर काम कर रहा था.
- इसी साल राजस्थान से पकड़ा गया जासूस बीकानेर जिले के सूरतगढ़ स्थित आर्मी केंट के बाहर एक वर्दी स्टोर चलाता था.
- मई 2024 में पकड़ा गया ISI एजेंट गोवा नेवल शिपयार्ड बेस में पार्ट टाइम कर्मी के तौर पर काम कर रहा था.
- पिछले साल 2023 में गुजरात से जिस जासूस को पकड़ा गया वो कई साल पहले भारत आ गया था. 1999 में भारत में रह रहा था और यहां का नागरिकता भी हासिल कर ली थी और एक दुकानदार के तौर पर बिजनेस कर रहा था.