scorecardresearch
 

सेंट्रीफ्यूज किए कई प्लांट एक्टिवेट... जानिए किस स्टेज पर है ईरान का न्यूक्लियर प्रोग्राम, क्या हमले से रुक जाएगा प्रोग्राम

Israel Iran Conflict: इजरायल ने ईरान पर हमला कर दिया है. इजरायली सेना ने ईरान की राजधानी तेहरान में बमों से हमला किया है. इसके अलावा इजरायल ने ईरानी आर्मी के ठिकानों और उसने न्यूक्लियर ठिकानों पर हमला किया है. इस बीच आइए जानते हैं कि ईरान का न्यूक्लियर प्रोग्राम किस स्टेज पर पहुंचा है.

Advertisement
X
 Israel PM Benjamin Netanyahu On Iran Nuclear Power
Israel PM Benjamin Netanyahu On Iran Nuclear Power

इजराइल और ईरान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है. शुक्रवार को इजराइल ने ईरान के परमाणु ठिकानों और सैन्य स्थलों पर प्री-एम्पटिव (यानी पहले से की गई सुरक्षा की कार्रवाई) हमला किया. इज़रायली सेना ने कहा कि हमलों में ईरान की लंबी दूरी की मिसाइल क्षमताओं और उसके परमाणु कार्यक्रम के लिए महत्वपूर्ण स्थलों को निशाना बनाया है.

Iranwatch.org के अनुसार, एक तरफ ईरान के परमाणु बम होने के कोई सबूत नहीं हैं और वहीं दूसरी तरफ हाल ही में ईरान ने सेंट्रीफ्यूज किए कई प्लांट एक्टिवेट कर दिए हैं. असल में यह गैस सेंट्रीफ्यूज परमाणु हथियार का मुख्य आधार होते हैं.

गैस सेंट्रीफ्यूज यूरेनियम हेक्साफ्लोराइड गैस (UF6) को घुमाकर परमाणु ईंधन के लिए यूरेनियम के प्रकार को अलग करते हैं. इस प्रक्रिया को यूरेनियम संवर्धन के रूप में जाना जाता है. हाल के वर्षों में, ईरान ने सेंट्रीफ्यूज मॉडल विकसित और तैनात किए हैं जो मूल IR-1 डिज़ाइन की तुलना में कम मशीनों के साथ अधिक मात्रा में यूरेनियम को समृद्ध कर सकते हैं

IAEA (अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी) की एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें कहा गया कि ईरान ने जांच में “सामान्य सहयोग” नहीं दिखाया. उस रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि ईरान के पास अब लगभग 60% तक शुद्धता वाला यूरेनियम है, जो हथियार बनाने जितना उच्च स्तर का माना जाता है. इतने उच्च-शुद्धि वाले यूरेनियम से लगभग नौ परमाणु बम बनाए जा सकते हैं.

Advertisement

इजराइल के पास कितने परमाणु हथियार हैं?
इजराइल कभी भी आधिकारिक रूप से यह स्वीकार नहीं करता कि उसके पास परमाणु हथियार हैं, लेकिन वैश्विक सुरक्षा एजेंसियों और विशेषज्ञों के अनुसार, उसके पास करीब 90 परमाणु बम होने की संभावना है. इजराइल के पास परमाणु हथियारों को लॉन्च करने के लिए मिसाइल, पनडुब्बियां और लड़ाकू विमान जैसे कई साधन हैं. 

वहीं, ईरान फिलहाल परमाणु हथियारों के मामले में पीछे है. हालांकि, अमेरिका और इजराइल जैसे देश आरोप लगाते रहे हैं कि ईरान गुपचुप तरीके से परमाणु हथियार बनाने की कोशिश कर रहा है. अभी तक कोई पक्की जानकारी नहीं है कि ईरान के पास परमाणु हथियार मौजूद हैं.

इजराइल में परमाणु बम की स्थिति को लेकर क्या बोले ईरान पीएम

ईरान के खिलाफ ऑपरेशन राइजिंग लॉयन पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, "इस सैन्य अभियान का उद्देश्य इजरायल के अस्तित्व के लिए ईरानी खतरे को कम करना है. यह ऑपरेशन उस खतरे को खत्म करने के लिए जितने दिनों तक आवश्यक होगा, जारी रहेगा. दशकों से, तेहरान में अत्याचारी खुले तौर पर और बेशर्मी से इजरायल के विनाश का आह्वान करते रहे हैं."

"उन्होंने परमाणु हथियार विकसित करने के कार्यक्रम के साथ अपने नरसंहार के बयानों का समर्थन किया है. हाल के वर्षों में, ईरान ने नौ परमाणु बमों के लिए पर्याप्त उच्च संवर्धित यूरेनियम का उत्पादन किया है. नौ. हाल के महीनों में, ईरान ने ऐसे कदम उठाए हैं जो उसने पहले कभी नहीं उठाए थे. उस संवर्धित यूरेनियम को हथियार बनाने की दिशा में कदम."

Advertisement

"अगर इसे रोका नहीं गया, तो ईरान बहुत कम समय में परमाणु हथियार बना सकता है. यह एक साल के भीतर हो सकता है. यह कुछ महीनों के भीतर भी हो सकता है - एक साल से भी कम समय में. यह इजरायल के अस्तित्व के लिए एक स्पष्ट और मौजूदा खतरा है. अस्सी साल पहले, यहूदी लोग नाजी शासन द्वारा किए गए नरसंहार के शिकार थे."

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement