scorecardresearch
 

टारगेट-5: जिस अड्डे से कश्मीर के पुंछ में लड़ाके भेजता था लश्कर-ए-तैयबा, भारत की एक मिसाइल से उड़े परखच्चे

Air Strike Target Number 5: पहलगाम आंतकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधीकृत कश्मीर के आंतकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है. इस बीच अब उन सभी लोकेशन के बारे में जानकारी भी सामने आने लगी है, जहां पर मिसाइल से अटैक किया गया है. ऑपरेशन सिंदूर में जिस पांचवे टारगेट को निशाना बनाया गया, वो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित था.

Advertisement
X
Markaz Ahle Hadith Barnala Lashkar-e-Taiba Bhimber District, PoJK
Markaz Ahle Hadith Barnala Lashkar-e-Taiba Bhimber District, PoJK

Target 5 Destroyed: पहलगाम हमले के बाद पलटवार करते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधीकृत कश्मीर के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है. इस एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान में बसे कई आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया है. हमला करने के बाद सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक के बारे में डिटेल्स भी शेयर कीं साथ ही दिखाया कि इस हमले में भारत की मिसाइल्स ने कौन-से आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. 

एयर स्ट्राइक में  9 आंतकी ठिकानों को तबाह किया गया है, जिनमें से एक है  मरकज़ अहले हदीस बरनाला लश्कर ए ताइबा (Markaz Ahle Hadith Barnala Lashkar-e-Taiba) आंतक का यह ठिकाना पाकिस्तान अधीकृत जम्मी-कश्मीर के भीमर इलाके में था. ये आतंकी ठिकाना LoC से 10 किमी दूर स्थित था.  ये कौन-सा आंतकी ठिकाना है और यह कितना खतरनाक था, आइए इसके बारे में जानते हैं. 

यह भी पढ़ें: टारगेट नंबर 9: PoK में ऐसे तबाह हुआ जैश-ए-मोहम्मद का ठिकाना, यहीं रहता था पुलवामा का गुनहगार नेंगरू

क्यों खास है सैयद बिलाल मरकज़?

मरकज अहले हदीस, पीओजेके के बरनाला में स्थित है. लश्कर  महत्वपूर्ण मरकज में से एक है और इसका मकसद भारत के हिस्से में आने वाले जम्मू-कश्मीर के  इस्तेमाल पुंछ-राजौरी-रियासी सेक्टर को निशाना बनाना है. मरकज़ अहले हदीस बरनाला  लश्कर के आतंकवादियों और हथियारों/गोला-बारूद की घुसपैठ का काम करता है. भारतीय सेना ने इसे मिसाइल से निशाना बनाया और तबाह कर दिया

Advertisement

यह मरकज बरनाला शहर के बाहरी इलाके में कोटे जेमल रोड पर स्थित है और बरनाला शहर से 500 मीटर और कोटे जेमल रोड से 200 मीटर की दूरी पर है. मरकज अहले हदीस, बरनाला में 100-150 कैडर रह सकते हैं और इस मरकज में आमतौर पर 40-50 कैडर मौजूद रहते हैं, जो इस मरकज से आयोजित की जा रही आतंकी गतिविधियों की निगरानी करते हैं. इस मरकज का इस्तेमाल भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने से पहले लश्कर के आतंकवादियों के लिए मंच तैयार करने के लिए भी किया जाता है.

यह भी पढ़ें: टारगेट नंबर-6: सेना ने उड़ा डाला जैश का ठिकाना 'मरकज अब्बास', जहां गोला-बारूद रखता था कारी जर्रार

इन आतंकियों का ठिकाना है मरकज़ अहले हदीस बरनाला लश्कर ए ताइबा

लश्कर के आतंकी कासिम गुज्जर महरोर, कासिम खंडा, अनस जरार इस मरकज से काम करते हैं और इसके आसपास के इलाकों में रहते हैं. खुबैब मोहम्मद अमीन बट भी नियमित रूप से इस मरकज में आता है. कासिम गुज्जर और खुबैब को भारत सरकार द्वारा यूए (पी) अधिनियम के तहत नामित किया गया है. 

सैफुल्लाह साजिद जट्ट और अबू क़ताल सिंधी आंतकियों ने नागरिकों को निशाना बनाकर हमलों की योजना बनाई और उन्हें अंजाम दिया था.सैफुल्लाह साजिद जट्ट और अबू क़ताल सिंधी ने ने 1 जनवरी 2023 में राजौरी के ढांगरी में हमला किया था, जिसमें 07 नागरिकों की मौत हो गई थी. इसके अलावा रियासी में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर 9 जून 2024 को टारगेट पर हमला किया गया था. इस घातक हमले में 09 नागरिक मारे गए थे.

Advertisement

सरकार की तरफ से यह भी बताया गया कि केंद्रीय लश्कर/जमात नेता के इस मरकत में आते थे ताकि वे लश्कर/जमात-उद-दावा/जम्मू और कश्मीर यूनाइटेड मूवमेंट की आतंकवादी गतिविधियों के आयोजन और निगरानी कर सकें. बता दें कि लश्कर को विभिन्न देशों द्वारा आतंकवादी संगठन के रूप में नामित किया गया है. यूके और यूएस ने साल 2001, भारत ने साल 2002 और ऑस्ट्रेलिया ने साल 2003 में इसे आंतकी संगठन घोषित कर दिया था. इसके अलावा मुंबई हमले (2008) के बाद लश्कर को यूएनएससी संकल्प 1267 द्वारा स्थापित समेकित सूची में रखा गया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement