scorecardresearch
 

Crackers Pollution: 2932 सिगरेट जितना 'धुआं' निकालती है ये छोटी सी गोली, जानें किस पटाखे से होता है कितना प्रदूषण

Pollution Due to Crackers: संसदीय समिति ने रिपोर्ट में बताया है कि सस्ते पटाखों से जहरीली गैसें निकलती हैं, जिससे प्रदूषण बढ़ता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिवाली से पहले और बाद के प्रदूषण स्तर में बड़ा अंतर देखने को मिलता है. आइए रिपोर्ट के मुताबिक जानते हैं कौन सा पटाखा, कितना प्रदूषण फैलाता है.

Advertisement
X
Air Pollution Due To Firecrackers On Diwali (File Photo)
Air Pollution Due To Firecrackers On Diwali (File Photo)

Pollution Caused By Firecrackers: दिल्ली में दिन-ब-दिन प्रदूषण बद से बद्तर होता जा रहा है. दिवाली के बाद बढ़ने वाले प्रदूषण से ये स्थिति और चिंताजनक हो जाएगी. दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में सर्दियों में बढ़ने वाले प्रदूषण की कई वजह हैं, लेकिन इसकी अहम वजहों में से एक पटाखे भी हैं. दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध होने के बावजूद लोग पटाखे जलाते हैं. संसदीय समिति ने रिपोर्ट में बताया है कि सस्ते पटाखों से जहरीली गैसें निकलती हैं, जिससे प्रदूषण बढ़ता है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिवाली से पहले और बाद के प्रदूषण स्तर में बड़ा अंतर देखने को मिलता है. पिछले साल दिवाली के अगले दिन दिल्ली में AQI का स्तर 462 पर पहुंच गया था, जो एक दिन पहले तक 382 दर्ज किया गया था. आइये जानते हैं (DIU रिपोर्ट के मुताबिक), कौन सा पटाखा, कितना प्रदूषण फैलाता है.

सांप की गोली: सांप की एक गोली जलाने पर 64,500 माइक्रोग्राम/क्यूबिक मीटर पार्टिकल्स निकलते हैं, जो 2932 सिगरेट जलाने के बराबर है. यानी इतनी सिगरेट से निकले PM2.5 के प्रदूषणकारी तत्व एक सांप की गोली जलाने पर निकल जाते हैं. एक सिगरेट जलाने पर PM2.5 के 22 माइक्रोग्राम/क्यूबिक मीटर पार्टिकल्स निकलते हैं. वहीं, सांप की गोली जलाने पर 64,500 माइक्रोग्राम/क्यूबिक मीटर पार्टिकल्स निकलते हैं.

1000 बम की लड़ी: 1000 बम की लड़ी जलाने पर 38,540 माइक्रोग्राम/क्यूबिक मीटर पार्टिकल्स निकलते हैं, जो 1752 सिगरेट जलाने के बराबर है. यानी इतनी सिगरेट से निकले PM2.5 के प्रदूषणकारी तत्व एक 1000 बम की लड़ी जलाने पर निकल जाते हैं. एक सिगरेट जलाने पर PM2.5 के 22 माइक्रोग्राम/क्यूबिक मीटर पार्टिकल्स निकलते हैं. वहीं, 1000 बम की लड़ी जलाने पर 38,540 माइक्रोग्राम/क्यूबिक मीटर पार्टिकल्स निकलते हैं.

Advertisement

हंटर बम: एक हंटर बम जलाने पर 28,950 माइक्रोग्राम/क्यूबिक मीटर पार्टिकल्स निकलते हैं, जो 1316 सिगरेट जलाने के बराबर है. यानी इतनी सिगरेट से निकले PM2.5 के प्रदूषणकारी तत्व एक हंटर बम जलाने पर निकल जाते हैं. एक सिगरेट जलाने पर PM2.5 के 22 माइक्रोग्राम/क्यूबिक मीटर पार्टिकल्स निकलते हैं. वहीं, एक हंटर बम जलाने पर 28,950 माइक्रोग्राम/क्यूबिक मीटर पार्टिकल्स निकलते हैं.

Crackers Pollution (DIU Report)

फुलझड़ी: एक फुलझड़ी जलाने पर 10,390 माइक्रोग्राम/क्यूबिक मीटर पार्टिकल्स निकलते हैं, जो 472 सिगरेट जलाने के बराबर है. यानी इतनी सिगरेट से निकले PM2.5 के प्रदूषणकारी तत्व एक एक फुलझड़ी जलाने पर निकल जाते हैं. एक सिगरेट जलाने पर PM2.5 के 22 माइक्रोग्राम/क्यूबिक मीटर पार्टिकल्स निकलते हैं. वहीं, एक फुलझड़ी  जलाने पर 10,390 माइक्रोग्राम/क्यूबिक मीटर पार्टिकल्स निकलते हैं.

चकरी: एक चकरी जलाने पर 9,490 माइक्रोग्राम/क्यूबिक मीटर पार्टिकल्स निकलते हैं, जो 431 सिगरेट जलाने के बराबर है. यानी इतनी सिगरेट से निकले PM2.5 के प्रदूषणकारी तत्व एक चकरी जलाने पर निकल जाते हैं. एक सिगरेट जलाने पर PM2.5 के 22 माइक्रोग्राम/क्यूबिक मीटर पार्टिकल्स निकलते हैं. वहीं, एक चकरी  जलाने पर 9,490 माइक्रोग्राम/क्यूबिक मीटर पार्टिकल्स निकलते हैं.

अनार: एक अनार जलाने पर 4,860 माइक्रोग्राम/क्यूबिक मीटर पार्टिकल्स निकलते हैं, जो 221 सिगरेट जलाने के बराबर है. यानी इतनी सिगरेट से निकले PM2.5 के प्रदूषणकारी तत्व एक अनार जलाने पर निकल जाते हैं. एक सिगरेट जलाने पर PM2.5 के 22 माइक्रोग्राम/क्यूबिक मीटर पार्टिकल्स निकलते हैं. वहीं, एक अनार  जलाने पर 4,860 माइक्रोग्राम/क्यूबिक मीटर पार्टिकल्स निकलते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement