
जैसे-जैसे राम मंदिर के उद्धाटन की घड़ी नजदीक आ रही है. हर राम भक्त का चित्त अयोध्या की तरफ खिंचा जा रहा है. सरयू नदी के किनारे बसा एक ऐसा शहर जहां की धरती पवित्र तीर्थस्थल है. यहां हवा के एक एक झोंके में प्रभु राम का स्पर्श है, यहां के पानी में जैसे भक्ति की मिठास घुली है. अगर आप अयोध्या कभी नहीं गए हैं तो आप घर बैठे एक क्लिक से अयोध्या के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं. इस वेबसाइट में आपको ये जानकारी भी दी गई है कि कैसे आप अयोध्या आने का प्लान कर सकते हैं.
सरकार की ओर से शुरू इस वेबसाइट https://ayodhya.nic.in/ में जाकर आप अयोध्या नगरी के दर्शन भी कर सकते हैं. साथ ही जिले से जुड़ी कई रोचक जानकारियां यहां दी गई हैं. आप अगर यूपीएससी या दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं के स्टूडेंट हैं तो भी आप अयोध्या नगरी की इस वेबसाइट पर जाकर सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यहां हम आपको अयोध्या से जुड़ी कुछ जानकारियां दे रहे हैं.

जिले के बारे में
अयोध्या, सरयू नदी के तट पर बसी एक धार्मिक एवं ऐतिहासिक नगरी है. यह उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित है. अयोध्या नगर निगम के अंतर्गत इस जनपद का नगरीय क्षेत्र समाहित है. अयोध्या का प्राचीन नाम साकेत है. यह प्रभु श्री राम की पावन जन्मस्थली के रूप में हिन्दू धर्मावलम्बियों के आस्था का केंद्र है. अयोध्या प्राचीन समय में कोसल राज्य की राजधानी एवं प्रसिद्ध महाकाव्य रामायण की पृष्ठभूमि का केंद्र थी. प्रभु श्री राम की जन्मस्थली होने के कारण अयोध्या को मोक्षदायिनी एवं हिन्दुओं की प्रमुख तीर्थस्थली के रूप में माना जाता है.
सामान्य
जिला : अयोध्या
मुख्यालय : अयोध्या
भाषा : हिंदी (अवधी)

क्षेत्रफल
कुल : 2522.0 वर्ग कि.मी.
ग्रामीण : 2459.88 वर्ग कि.मी.
नगरीय : 62.12 वर्ग कि.मी.

जनसंख्या
कुल : 24,70,996
पुरुष : 12,59,628
महिला : 12,11,368
निर्वाचन क्षेत्र
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र : 5
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र : 1
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कब होगी?
अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को की जाएगी, जिसका समय दोपहर साढ़े 12 बजे का हो सकता है. 22 जनवरी राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शुभ मुहूर्त के रूप में मृगशिरा नक्षत्र को लिया गया है. मंदिर के पंडितों के मुताबिक, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मृगशिरा नक्षत्र का समय सबसे ज्यादा शुभ रहेगा. 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास जी महाराज ने बताया कि 15 जनवरी से 24 जनवरी को अनुष्ठान होगा. इस आयोजन को भव्य बनाने की तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं.