scorecardresearch
 

पंजाब, हरियाणा, राजस्थान सहित कई शहरों में स्कूल बंद का आदेश, हाई अलर्ट पर सीमावर्ती राज्य

राजस्थान सरकार ने भी सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात सभी प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. बढ़ते तनाव के बीच पंजाब के छह सीमावर्ती जिलों - फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन में सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं.

Advertisement
X
Nationwide school closures amid rising India-Pakistan tensions
Nationwide school closures amid rising India-Pakistan tensions

School Holiday News Today: भारत-पाक तनाव के बीच चंडीगढ़, राजस्थान, जम्मू समेत कई शहरों में स्कूलों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान सहित केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में सभी सुरक्षाबलों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. अधिकारियों के अनुसार, लेह प्रशासन ने शुक्रवार को घोषणा की कि भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव के मद्देनजर जिले के सभी स्कूल 9 और 10 मई को बंद रहेंगे. लेह के उपायुक्त संतोष सुखदेवा ने कहा, "लेह जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल अगले दो दिनों तक बंद रहेंगे. उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. डीसी ने कहा कि सभी से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति में 112 पर संपर्क करें.

अगले आदेश तक इन शहरों में स्कूल बंद
सीमावर्ती राज्यों में पाकिस्तान के भीषण हवाई हमले के बाद चंडीगढ़ समेत ऐसे तमाम शहरों में स्कूलों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान सहित केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में सभी सुरक्षाबलों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. पाकिस्तान के मिसाइल और ड्रोन अटैक को भारतीय वायुसेना और S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दर्जनों मिसाइलों और ड्रोन को हवा में ही नष्ट कर दिया है. पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में शुक्रवार को अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.  चडीगढ़ प्रशासन ने इसी को लेकर त्वरित कदम उठाते हुए सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी किया है. 

अलर्ट मोड में पंजाब-हरियाणा
पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकवादी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए जाने के बाद, पड़ोसी देश के साथ सीमा साझा करने वाले पंजाब और राजस्थान पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गए हैं. पंजाब की सीमा पाकिस्तान के साथ 532 किलोमीटर लंबी है, जबकि राजस्थान में यह सीमा लगभग 1,070 किलोमीटर लंबी है. पंजाब पुलिस ने अपने सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं, जबकि राज्य सरकार ने छह सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद कर दिए हैं. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.  

Advertisement

प्रशासनिक अधिकारियों की छुट्टियां रद्द
सूत्रों ने बताया कि राजस्थान सरकार ने भी सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात सभी प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं.  बढ़ते तनाव के बीच पंजाब के छह सीमावर्ती जिलों - फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन में सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं.  राजस्थान में एहतियात के तौर पर चार सीमावर्ती जिलों - श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर में सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि इन चार जिलों के प्रशासन ने किसी भी संभावित आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयारी कर ली है. फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए.

मौजूदा स्थिति को देखते हुए, जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे. भारत पाक के बढ़ते तनाव को देखते हुए पठानकोट जिला प्रशासन की ओर से अगले 72 घंटों तक सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं. मौजूदा स्थिति को देखते हुए जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement