scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 29 सितंबर

देश और दुनिया के इतिहास में 29 सितंबर के दिन कई घटनाएं दर्ज हैं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

Advertisement
X
Rudolf Diesel- Arati Saha
Rudolf Diesel- Arati Saha

देश और दुनिया के इतिहास में 29 सितंबर के दिन कई घटनाएं दर्ज हैं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

1901: दुनिया के जाने-माने फिजिसिस्‍ट एनरिको फर्नी का जन्‍म 1901 को हुआ था. इन्‍होंने परमाणु रिएक्‍टर बनाया था.

1913: डीजल इंजन का आविष्‍कार करने वाले रुडॉल्‍फ डीजल का निधन हुआ था.

1932: अभिनेता, निर्माता-निर्देशक महमूद अली का जन्‍म हुआ था.

1959: आराती साहा इंग्लिश चैनल पार करने वाली पहली एशियाई महिला बनीं थी.

1978: दिन पोप जॉन पॉल प्रथम की रहस्यमय हालात में मौत हो गई थी. वे केवल 33 दिनों पहले पोप चुने गए थे और बिस्तर पर पढ़ाई करते-करते अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी.

1979: कैथोलिक ईसाइयों के धार्मिक गुरू पोप जॉन पॉल द्वितीय ने आज ही के दिन आयरलैंड के लोगों से हिंसा को त्याग कर शांति के रास्ते पर चलने की अपील की थी.

Advertisement
Advertisement