scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 14 अगस्‍त

देश और दुनिया के इतिहास में 14 अगस्‍त क‍े दिन कई घटनाएं दर्ज हैं, जिनमें प्रमुख हैं:

Advertisement
X
The Pakistan Constitution of 1973 comes into effect
The Pakistan Constitution of 1973 comes into effect

देश और दुनिया के इतिहास में 14 अगस्‍त क‍े दिन कई घटनाएं दर्ज हैं, जिनमें प्रमुख हैं:

1980: में आज ही के दिन लेख वलेंसा के नेतृत्व में ग्दांस्क शिपयार्ड में मजदूरों ने हड़ताल की. कम्युनिस्ट प्रभाव से पोलैंड की मुक्ति में आज का दिन अहम है.

1941: ब्रितानी प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल और अमरीकी राष्ट्रपति फ़्रैंकलिन रूज़वेल्ट के बीच कई दिनों तक चलने वाली एक उच्च-स्तरीय बैठक हुई.

1947: ब्रितानी राज से स्वतंत्र होकर पाकिस्तान अस्तित्व में आया था. राजनीतिक दल मुस्लिम लीग की मांग पर, भारत के विभाजन के बाद मुस्लिम बहुमत वाला पाकिस्तान बनाया गया.

2003: पूर्वी अमेरीका और कनाडा में लंबे समय के लिए बिजली की सप्लाई नहीं रही जिसका असर न्यूयॉर्क और औटवा जैसे बड़े शहरों पर भी पड़ा.

2011: हिंदी फिल्‍म जगत के मशहूर अभिनेता शम्‍मी कपूर का निधन आज ही क‍े दिन हुआ था.

Advertisement

2012: महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री विलासराव देशमुख का निधन आज ही क‍े दिन हुआ था.

 

Advertisement
Advertisement