देश और दुनिया के इतिहास में 13 नवंबर कई कारणों से महत्वपूर्ण है, जिनमें से ये सभी प्रमुख हैं...
1780: पंजाब के महाराजा रणजीत सिंह का पाकिस्तान के गुजरांवाला में जन्म हुआ.
1971: अमेरिकी विमान मैरिनर-9 ने मंगल ग्रह का चक्कर लगया.
1985: पूर्वी कोलंबिया में ज्वालामुखी फटने के कारण करीब 23,000 लोग मारे गए थे.
1997: सुरक्षा परिषद ने इराक पर यात्रा प्रतिबंध लगाया
1998: चीन के विरोध के बावजूद दलाई लामा और अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने मुलाकात की.